शुरू होंगी उड़ानें: हवाई यात्रा का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर

0
80
एयर इंडिया, फोटो: पिक्साबे

नई दिल्ली: पिछले दो महीने से लॉक डाउन के कारण देश में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी हुई है. इस बीच खबर आई है कि केंद्र सरकार ने 25 मई से देश में घरेलू उड़ानों को शुरू करने का फैसला लिया है. हवाई यात्रा का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है. सरकार ने विमानन कंपनियों को उड़ानों के संचालन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ इजाजत दी है.

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी दी कि देशभर में घरेलू उड़ानों की सेवाओं को 25 मई से शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोमवार 25 मई 2020 से घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी. सभी एयरपोर्ट और एयरलाइन कंपनियां 25 मई से उड़ान शुरू करने के लिए तैयार रहें. यात्रियों के लिए एसओपी भी जारी किया गया है.

 

आपको यहां बता दें कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पिछले दो महीनों से देश में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सभी तरह की उड़ानों पर रोक लगी हुई है. मौजूदा समय में सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़ी उड़ानों को ही मंजूरी प्राप्त है. इसके अलावा वंदे भारत मिशन के तहत अन्य देशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए भी विशेष उड़ाने जारी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here