नई दिल्ली: कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक के शिमोगा जिले में एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाई जा रही है. शिकायतकर्ता प्रवीण केपी का दावा है कि सोनिया ने भारत सरकार के खिलाफ बयान दिया और लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काने की कोशिश की. दावा किया गया है कि 11 मई को कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से पीएम केयर फंड को लेकर बेबुनियाद जानकारी फैलाई गई है.
आईपीसी की धारा 153, 505 के तहत यह एफ आई आर दर्ज की गई है. सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हुए ट्वीट को लेकर हुई है. हालांकि शिकायत किस ट्वीट को लेकर हुई है यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है. शिकायत प्रवीण केवी नाम के जिस शख्स ने दी है. वह बीजेपी कार्यकर्ता होने के साथ-साथ वकील भी हैं. शिकायत 11 मई को दी गई थी, शिवमोगा पुलिस ने अब FIR दर्ज कर ली है. एफआईआर में अपील की गई है कि सोनिया गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
सोनिया गांधी पीएम केयर फंड पर कई बार निशाना साध चुकी हैं. एक वीडियो बयान जारी कर इसी महीने सोनिया ने प्रवासी मजदूरों का जिक्र करते हुए पीएम केयर फंड पर कई सवाल उठाए थे.