गोरखपुर: एक साथ निकले 200 सांप, ग्रामीणों ने मारा तो वन संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज हुई एफआईआर

इतनी बड़ी संख्या में सांपों को मारे जाने की खबर फैलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी. वन विभाग ने मृत सांपों का पोस्टमार्टम कराया था. इसके बाग़ उन्हें दफना दिया गया था.

0
78
प्रतीकात्मक, फोटो: अनस्प्लाश

गोरखपुर: सांप जिसका ख़याल आते ही मन में एक सिहरन सी हो जाती है. बड़े-बड़े सूरमाओं को भी डर लगने लगता है. अब आप सोचिये किसी जगह पर एक साथ अचानक 200 सांप निकल जाएं तो क्या होगा?

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पिछले दिनों ऐसा ही हुआ. गोरखपुर के खोराबार इलाके के बसडीला गांव में एक मांद (बिल) से अचानक 200 सांप बाहर आ गए और पूरे गांव में अफरातफरी मच गई. सांपों का झुण्ड देखकर गांव वाले सिहर गए.

गोरखपुर एयरपोर्ट के आसपास कुसम्ही जंगल है, उससे करीब पांच किमी की दूरी पर बसडीला गांव है. गांव के बाहर एक पुराना मकान है. मकान के सामने ही आम का पेड़ है. आम के पेड़ के नीचे एक बिल था. बीते सोमवार को आम के पेड़ के पास बिल में किसी ने पानी डाल दिया. पानी डालते ही एक-एक कर उसमें से सांप निकलने लगे. अचानक कई सांप देखकर डरे लोग उन्हें मारने लगे.  यहा एक-एक कर छोटे-बड़े मिलाकर करीब 200 सांप निकले जिन्हें लोगों ने मार दिया. स्थानीय लोगों ने बिल की खुदाई की तो अंदर काफी संख्या में अंडे भी मिले. इतनी संख्या में एक बिल से सांपों के निकलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई.

इतनी बड़ी संख्या में सांपों को मारे जाने की खबर फैलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी. वन विभाग ने मृत सांपों का पोस्टमार्टम कराया था. इसके बाग़ उन्हें दफना दिया गया था.

अब इस मामले में वन रेंजर की तहरीर पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गयी है. गाँव के मोतीराम के खिलाफ केस दर्ज कर वन विभाग पुलिस मामले की जांच कर रही है. वन रेंजर रामसूरत ने मीडिया को बताया कि किसी भी जीव जंतु को मारना कानूनी अपराध है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here