कांग्रेस नेता संजय झा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, खुद को किया होम क्वॉरेंटाइन

कोरोना वायरस महामारी से आम से लेकर खास सभी लोग त्रस्त हैं. लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों के बावजूद भारत में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.

0
35

नई दिल्ली: कांग्रेस के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय झा कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार को ट्वीट कर उन्होंने खुद इस बारे में जानकारी दी.
अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि ‘मेरा कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुझ में कोई लक्षण नहीं है इसलिए मैं 10- 12 दिन के लिए घर पर ही क्वॉरंटीन हूं. कृपया इसके फैलने को हल्के न लें यह किसी को भी हो सकता है.’ उन्होंने लिखा कि सभी अपना खयाल रखें.
कोरोना वायरस महामारी से आम से लेकर खास सभी लोग त्रस्त हैं. लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों के बावजूद भारत में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.


आपके यहां बता दें कि संजय जहां से पहले भी कई नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. गुजरात कांग्रेस के नेता बदरुद्दीन शेख की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी. बताया जाता है कि वह लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करते वक्त कोरोना संक्रमित हो गए थे.
पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जितेंद्र अव्हाड और उनके 14 निजी स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इनमें से पांच पुलिसकर्मी थे जो उनकी सुरक्षा में तैनात थे. अव्हाड को भी क्वारंटीन में भेजा गया था.ताजा जानकारी के अनुसार देश में कोरोनावायरस के 1,18,447 मामले सामने आ चुके हैं. 66,330 एक्टिव मामले हैं. भारत में अब तक 3583 लोगों की मृत्यु कोरोनावायरस के चपेट में आने से हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here