Lockdown में कर रहे थे जमाखोरी, मुनाफाखोरी, सरकार ने 763 चालान किए

11697 रिटेल कैमिस्टस को चेक किया गया ताकि तय दाम से अधिक में न बिके सेनेटाइजर और मास्क

0
168

चंडीगढ़. हरियाणा में आवश्यक वस्तुओं की थोक व परचून दरों में कोई अनावश्यक बढ़ौतरी न हो, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं. थोक एवं परचून विक्रेताओं द्वारा अनियमितताएं बरते जाने पर 763 चालान किये गये हैं. इस मामले में 21 आपराधिक मामले दर्ज करवाये गये हैं. आवश्यक वस्तुओं के मूल्य वृद्धि के सम्बन्ध में अब तक 5223 छापे मारे गए हैं.

हालात पर बनी हुई है नजर

खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा भी समीक्षा के दौरान राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा की गई है.

ताकि नियंत्रण में रहे 25 जरूरी चीजों के दाम

प्रतिदिन 25 आवश्यक वस्तुओं के थोक व परचून दरों, पूर्ति एवं उपलब्धता पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ताकि राज्य में जमाखोरी, कालाबाजारी एवं मूल्य वृद्धि को नियंत्रण में रखा जा सकें।

उपायुक्तों ने अपने-अपने जिलों में आवश्यक वस्तुओं जैसे कि दाल, चीनी, नमक, गेहूँ, आटा, आलू व प्याज इत्यादि की दरें निर्धारित की है.  दुकानदारों को अपनी दुकानों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करने बारे में निर्देश दिये गए है. ताकि वे उपभोक्ताओं से आवश्यक वस्तुओं के निर्धारित से ज्यादा दाम वसूल न कर सकें।

मास्क और सेनेटाइजर के दाम पर भी नजर

फेस मास्क, हैंड सैनीटाइजर की बिक्री एवं उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिये भी कदम उठाए गए हैं. जिला प्रशासन एवं खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा टीम गठित की गई है। पूरे राज्य में अब तक 1353 ड्रग होलसेलर एवं 11697 रिटेल कैमिस्टस की जांच की गई है।

खुले बाजारों में सभी आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति व उपलब्धता  सुनिश्चित की गई है. वर्तमान में राज्य में घरेलू गैस की कोई किल्लत नहीं हैं. गैस एजेंसियों द्वारा होम डिलीवरी सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा, पैट्रोल व डीजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

पढ़िए महामारी के माफिया सीरीज

महामारी के माफिया: कोरोना के संकट काल में भी उड़ा रहे हैं सरकारी आदेश की धज्जियां, वसूल रहे फीस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here