यूपी की बीजेपी सरकार का गरीब विरोधी चेहरा उजागर: सचिन पायलट

राजस्थान कांग्रेस कमेटी ने बसों के मसले पर यूपी सरकार को घेरा.

0
67

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस कमेटी ने यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार करने की निन्दा की है. डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों पर इस महामारी में विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. राजस्थान सरकार पूरे जी जान से जनसेवा में लगी है. हम अपने तरफ से कोई कोताही नहीं होने देंगे. यूपी सरकार ने पिछले तीन-चार दिन में जो किया उससे उसका गरीब विरोधी चेहरा उजाकर हुआ है.

हमने बस की अनुमति मांगी, बीजेपी ने मना किया प्रियंका गांधी ने यूपी के मुख्यमंत्री से गाजियाबाद और नोयडा से 1000 बसों को चलाने की अनुमति मांगीं थी. लेकिन भाजपा सरकार उस पर इस आपदा में भी कुटिल राजनीति खेल रही थी. अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी निंदनीय पायलट ने कहा कि गरीबों मजदूरों को बसों से लाने की कोशिश करने पर यूपी सरकार बौखला गई.

सरकार ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार किया. महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव के ऊपर फ़र्ज़ी मुकदमा दर्ज कराया. यह निंदनीय और शर्मनाक है. जो लोग सेवा कर रहे हैं उनको यूपी सरकार प्रताड़ित कर रही है.

सूची ठीक होने का दावा

पार्टी नेता ज़ुबैर अहमद खान और धीरज गुर्जर ने भी यूपी सरकार की निन्दा की. कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के कार्यालय द्वारा भेजी गई बसों की सूची पूरी तरह से सही है. भाजपा ने इस आपदा में भी राजनीति की. बीजेपी को श्रमिक भाई-बहनों से कोई मतलब नहीं है.

मानवीय भूलों को दरकिनार कर दिया जाए तो हमने एक एक नम्बर को चेक किया है जिसमें से 1032 बसें हैं. मजदूर विरोधी योगी सरकार नहीं चाहती है कि प्रवासी मजदूर साथी अपने घरों को पहुंचें.

पढ़िए महामारी के माफिया सीरीज

महामारी के माफिया: कोरोना के संकट काल में भी उड़ा रहे हैं सरकारी आदेश की धज्जियां, वसूल रहे फीस

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here