ऐसे बदल जाएगा आपका हवाई सफ़र, दिल्ली एयरपोर्ट से 25 मई को सुबह 4.30 बजे पहली फ्लाइट

अगर किसी यात्री को बोर्डिंग पास लेना है तो वह इलेक्ट्रॉनिक बोर्डिंग पास मशीन से बोर्डिंग पास निकाल सकता है, लेकिन वहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. यानी अब पहले की तरह काउंटर से बोर्डिंग कार्ड नहीं मिलेगा.

0
35

नई दिल्ली : देश में 25 मार्च से जारी लॉकडाउन के चलते घरेलू उड़ानें बंद हैं. अब दो महीने बाद 25 मई से उड़ानों को दोबारा शुरू किया जा रहा है. एयरपोर्ट पहुंचने से लेकर विमान में बैठने तक के लिए कई नियम बनाए गए हैं जिनका यात्रियों को पालन करना होगा. जब एयरपोर्ट खुलेंगे तो तस्वीर पहले की तुलना में काफी बदल चुकी होगी. यात्रियों को पहले की तुलना में कहीं ज्यादा सावधानियां बरतनी होगी.

एयरपोर्ट पर दिखेंगे ये बड़े बदलाव:

एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कुछ परिवर्तन देखने को मिलेंगे. एयरपोर्ट में जगह-जगह सैनिटाइजर लगाए गए हैं. एयरपोर्ट के अंदर दाखिल होते ही जूतों को सैनिटाइज करने का इंतजाम भी किया गया है.

अंदर जाने से पहले आपको थर्मल स्कैनिंग की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. इसके साथ ही आरोग्य सेतु एप दिखाना होगा, अगर आरोग्य सेतु एप किसी के पास नहीं है तो उसको एक फॉर्म भरकर जानकारी देनी होगी की वो कोरोना संक्रमित नहीं है और न ही किसी ऐसे इलाके में रहता है जिसको कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

अगर किसी यात्री को बोर्डिंग पास लेना है तो वह इलेक्ट्रॉनिक बोर्डिंग पास मशीन से बोर्डिंग पास निकाल सकता है, लेकिन वहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. यानी अब पहले की तरह काउंटर से बोर्डिंग कार्ड नहीं मिलेगा. बोर्डिंग कार्ड पहले ही लेकर जब यात्री काउंटर पर पहुंचेगा तो वह वहां पर अगर उसका कोई सामान बैगेज में जाना है तो उसको खुद ही टैग करेगा और बैगेज बेल्ट पर रखेगा. इस दौरान भी कोई कर्मचारी सामान को हाथ नहीं लगाएगा. यात्री इस दौरान मशीन से खुद बैगेज टैग निकालकर लगा सकता है या फिर एक सादे कागज पर अपना नाम और पीएनआर नंबर लिख कर चिपका सकता है.

हवाई सफर के लिए ये है सरकार की गाइडलाइन्स:

  • यात्रियों को फ्लाइट के वक्त से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा.
  • हर किसी को आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी होगा.
  • जिनकी फ्लाइट को चार घंटे हैं, उन्हें ही एयरपोर्ट पर एंट्री मिलेगी.
  • यात्रियों को मास्क, ग्लव्स पहनना जरूरी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी जरूरी.
  • इसके अलावा एयरपोर्ट, विमान के कर्मचारियों को पीपीई किट पहनना होगा.
  • फ्लाइट के अंदर भी कई तरह की सतर्कता बरती जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here