अखिलेश जी!, आपको भी ले डूबेंगें: प्रधानमंत्री!

0
168

Lucknow: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बहराइच और बस्ती में आयोजित विजय शंखनाद रैलियों को संबोधित किया. राज्य की जनता से यूपी के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत से निर्णायक एवं पारदर्शी सरकार बनाने की अपील की.

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब तक तीन चरणों के जो मतदान जो मतदान हुए हैं, वे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में गए हैं, मुझे विश्वास है कि आने वाले चरणों में भी इसी तरह से लोगों का प्यार और आशिर्वाद हमें मिलता रहेगा और यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. जनता का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि लोग अभी से विजय उत्सव मनाने मे लग गए हैं.

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कैसी व्यवस्था है कि किसी की भैंस खो जाए तो पूरी सरकार खोजने निकल जाती है, लेकिन आम जनता की कोई नहीं सुनता. उन्होंने कहा कि देश की 125 करोड़ जनता मेरे मालिक हैं, मुझसे जितना काम बन पड़ता है, मैं करता हूं, मैं देशवासियों के काम आऊं यही मेरी लालसा है.

PM Twitter

कांग्रेस: 27 साल, यूपी बेहाल

पीएम ने कहा कि अखिलेश जी ने स्वयं माना है कि कांग्रेस से समझौता मजबूरी में किया गया है. हर जगह से कांग्रेस का सफाया हो रहा है, दो दिन पहले ओड़िशा के स्थानीय निकाय चुनावों में भी कांग्रेस का सफाया हो गया, आज महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय के चुनावों के परिणाम आ रहे हैं, वहां से भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है. अखिलेश जी, आप यह क्यों नहीं समझते कि वे तो डूबे ही, आपको भी ले डूबेंगें. दो महीने पहले तक कांग्रेस “27 साल, यूपी बेहाल” के नारे लगाते नहीं थकती थी लेकिन उत्तर प्रदेश को बेहाल करने वाले और बेहाल कहने वाले अब एक हो गए हैं.  सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन दिल बड़ा करके नहीं बल्कि दिल कड़ा करके हुआ है.

गन्ना किसानों का ऋण माफ होगा

प्रधानमंत्री ने कहा हमने 32 लाख गन्ना किसानों के खाते में 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक के बकाये का भुगतान किया. इतना ही नहीं, यदि यूपी में भाजपा सत्ता में आती है तो गन्ना किसानों को आगे से 14 दिन में ही भुगतान करने की व्यवस्था कर दी जाएगी. यूपी से सांसद होने के नाते मैं यहाँ की जनता से वादा करता हूँ कि यूपी में भाजपा सरकार बनते ही पहली ही मीटिंग में किसानों की कर्ज माफी का फैसला कर लिया जाएगा, इस फैसले को लागू करवाने की ज़िम्मेदारी मेरी है. उन्होंने कहा कि हमने ऐसी फसल बीमा योजना बनाई है जिसमें यदि सारी फसल तैयार हो गई और अचानक बारिश आ गई, फसल बर्बाद हो गया तब भी किसान को बीमे का पैसा मिलेगा. जहां जहां भाजपा की सरकारें हैं वहां के किसान इस योजना का लाभ ले चुके हैं, अकेला उत्तर प्रदेश ऐसा है जो राज्य के 15 फीसदी किसानों को भी लाभ नहीं पहुंचा पाया.

PM Twitter

गायत्री प्रजापति पर क्या बोले प्रधानमंत्री

श्री मोदी ने कहा कि हमारे यहाँ लोग किसी शुभ काम की शुरुआत करते हैं तो गायत्री मंत्र पढ़ते हैं लेकिन यहाँ ये दोनों (सपा – कांग्रेस) गायत्री प्रजापति के लिए वोट मांगते हैं और उनके नाम का मंत्र पढ़ते हैं, इन लोगों को सत्ता में आने का कोई हक़ नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रजापति पर गंभीर आरोप है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है और गिरफ्तारी के बजाय अखिलेश यादव उनका चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ऐसे लोग सत्ता में रहकर गरीबों के अरमानों को कुचल देते हैं.

नोट बंदी और गरीबी पर क्या कहा

मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बाद बड़े-बड़े लोगों की नींद ग़ायब है. जिन्होंने गरीब को लूटा, उन्हें गरीबों को ये पैसा वापस करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मैंने गरीबी को देखा है, गरीबी को जिया है, इसलिए मैं उनका दर्द समझ सकता हूँ.  हमने दवाओं के मूल्य कम किये, साथ ही स्टैंट के दामों को भी नीचे लाने का काम किया ताकि गरीब लोगों को कोई परेशानी न हो.

नौकरी में इन्टरव्यू पर क्या बोले

पीएम ने कहा कि हमने वर्ग तीन और वर्ग चार की नौकरी में से इंटरव्यू को ख़त्म किया लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ऐसा नहीं कर रही, यदि यूपी में भाजपा सत्ता में आती है तो तीन और चार श्रेणी की नौकरियों से इंटरव्यू को ख़त्म कर मेरिट के आधार पर नौकरी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि हमने ढ़ाई सालों में ही देश के दो करोड़ से अधिक गरीब माताओं के घर में गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम किया ताकि उन्हें लकड़ी के चूल्हे के धुएँ से निजात मिल सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here