उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बहुमत की लहर: केशव मौर्य

0
174

Lucknow:  भारतीय जनता पार्टी  की उत्तर प्रदेश में सरकार बनते  ही पिछले 14 सालो में जो भ्रष्टाचार हुआ है उनकी जांच होगी. अवैध जमीनी कब्जों को खाली कराया जायेगा. यह बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने मिर्जापुर के चुनार विधानसभा, मडिहान विधानसभा व मझन विधानसभा मिर्जापुर विधानसभा तथा जौनपुर की बदलापुर शाह, शाहगंज, जौनपुर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशियों के जनसमर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कही.

मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिला उत्पीड़न, बलात्कार, हत्या, भ्रष्टाचार, लूट, अपहरण  बढ रहा है. बेरोजगार से फार्म के नाम पर वसूली जारी है. सरकार के मंत्री घोटाले करने मे व्यस्त है लैपटाप, आवास व कन्या विद्याधन का वितरण भेदभाव के साथ किया जा रहा है. प्रदेश में अब इस सरकार को रहने का कोई अधिकार और औचित्य नहीं रह गया है. तीन चरण के मतदान के बाद साइकिल पंचर हो गई है व हाथी बेहोश हो गया और पंजा का कोई असर नहीं रह गया है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बहुमत की लहर है. भाजपा 300 से ज्यादा सीटे जीतने वाली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here