Faridabad: नगर निगम सभागार में सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों की मीटिंग सम्पन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने की तथा मंच का संचालन कर्मी नेता प्रकाश प्रचारी ने किया. मीटिंग में नगरपालिका कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री भी शामिल हुए.
शास्त्री ने कहा कि कल हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन सौंपेगें. ज्ञापन में नगर निगम, नगर परिषद व नगरपालिका के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ को लागू करने व समान काम-समान वेतन लागू कराने, पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर संसद का घेराव में नगर निगम व नगर पालिका के कर्मचारी बढ़-चढक़र भाग लेगें.
प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने कहा कि नगर प्रशासन में सफाई कर्मचारियों की भारी कमी है साथ ही हुडा विभाग की मार्किट भी नगर निगम में समायोजित की गई है. अब नगर निगम फरीदाबाद स्मार्ट सिटी बन गया है. शहर को साफ करने के लिए निगम को और अधिक सफाई कर्मियों की भर्ती करनी चाहिए. समान काम-समान वेतन लागू कराने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग लागू करने को लेकर आगामी सात फरवरी को विधानसभा घेराव करेगें.
मीटिंग में करतार सिंह, अशोक कुमार, नानकचंद, प्रेमपाल, देवेन्द्र मंझावली, दान सिंह, कृष्णा चिण्डालिया, रघुबीर चौटाला, बल्लू प्रधान, महेश, जितेन्द्र, रामजीलाल, विजयपाल, जगदीश, रविन्द्र टांक, चौ. नानक, शक्ति, माया, ममता, ज्ञानो व कश्मीरा आदि उपस्थित रहे.