महावीर इंटरनेशनल संस्था ने निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर लगाया

0
260

Gurugram: महावीर इंटरनेशनल संस्था गरीबों के लिए निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर समाज में एक महत्त्वपूर्ण कार्य कर रही है. उक्त विचार महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा डीएलएफ, फेस वन में आज लगाए गए निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर के उद्घाटन अवसर पर पूर्व पार्षद् रमा रानी राठी ने व्यक्त किए.

आज के निःशुल्क शिविर में 351 लोगों की आंखों की जांच, 170 रोगियों की नाक-कान-गला की जांच और 296 रोगियों की सामान्य जांच की गई. 20 रोगियों के पैथोलोजी टैस्ट किए गए और 110 लोगों को फ्री चश्में उपलब्ध कराए गए. आंखों की जांच में 01 मरीज को मोतियाबिंद की बीमारी पाई गई, जिसका मोतियाबिंद का ऑपरेशन जल्द ही संस्था के दिल्ली स्थित अस्पताल से निःशुल्क किया जाएगा. इस शिविर में चार विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा मरीजों की जांच की गई.

आज का कैम्प वाईब्स कम्पनी द्वारा प्रायोजित किया गया था. यह कम्पनी स्लिमिंग, ब्यूटी और लेज़र के क्षेत्र में कार्य करती है. इस अवसर पर सभी मरीजों व अन्य आम जनता के लिए भण्डारा भी आयोजित किया गया.

महावीर इंटरनेशनल (अपैक्स) के उपाध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि संस्था दिल्ली मे अलग-अलग स्थानों पर 6 अस्पताल चला रही है. संस्था ने हाल ही में दिल्ली में पैथोलोजी लैब आरम्भ किया है जिसपर कम कीमत पर सभी टैस्टों की जांच आरम्भ की है.

गुरुग्राम महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष अभय जैन ने बताया कि आज गुरुग्राम में एक और अन्य निःशुल्क नेत्र कैम्प शीतला कालोनी में लगाया गया. जिसमें 332 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई, 320 मरीजों को फ्री दवा उपलब्ध कराई गई और 42 लोगों को फ्री चश्में उपलब्ध कराए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here