Gorakhpur: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि गुरु-चेले ने देश को बर्बाद कर दिया है. मुलायम सिंह यादव अपने पुत्र अखिलेश के सहारे प्रदेश की बर्बादी का सपना देख रहे हैं. भाजपा शासित राज्यों में दूध-दही की नदियां क्यों नहीं बह रही हैं. भाजपा शासित राज्यों में कितने कत्लखाने बंद कराए गए, इसका ब्योरा दें.
शनिवार को चुनावी जनसभा के संबोधन में मायावती ने अमित शाह को राजनीति का सबसे बड़ा आतंकी करार दिया. मोदी और शाह के की घटिया राजनीति का बार-बार उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पौने तीन वर्ष के कार्यकाल की नाकामियों के चलते सीएम का चेहरा तक पेश करने की हिम्मत नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 100 दिनों में विदेशों से कालाधन लेकर आएंगे. गरीबों के बैंक अकाउंट में 15-15 लाख रुपये देंगे. मायावती ने रैली में लोगों से पूछा कि आपके अकाउंट में रुपया आया कि नहीं. जनसमूह ने नहीं में जवाब दिया. भाजपा एंड कंपनी जनता का ध्यान बंटाने के लिए नाटकबाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि अधूरी तैयारी के साथ नोटबंदी की गई. इसके चलते करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए. आम चर्चा है कि मोदी ने अपने दोस्तों को लाभ पहुंचाने के लिए फैसला किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा एण्ड कंपनी को भ्रष्टाचार पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है.
बीजेपी बताये कि तीन माह में कितना कालाधन मिला, कितने लोगों को सजा मिली है. आदिवासियों और अन्य पिछड़ा वर्ग का उत्पीड़न किया जा रहा है. इस दौरान सदर प्रत्याशी अभयनाथ त्रिपाठी, बरहज प्रत्याशी मुरली मनोहर जायसवान, पथरदेवा के प्रत्याशी नीरज वर्मा सहित बहुत से लोग मौजूद रहे.