500 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी

0
158

Faridabad: सन्त निरंकारी मण्डल फरीदाबाद के तत्वावधान में पहल एनजीओ, क्यूआरजी अस्पताल तथा सुधा रस्तोगी डेन्टर कालेज के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजित किया गया. शिविर सन्त निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 16ए में लगाया गया, जिसमें करीब 500 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई.

शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लोगों की जांच की गयी. इसके अतिरिक्त रक्त जांच, शुगर जांच, ब्लड प्रेशर भी जांच दी गयी. एक्यूप्रेशर की डा. बवीता तथा उनके सहयोगी डाक्टरों द्वारा  इस पद्धति से लगभग 150 मरीजो ने ईलाज कराया. शिविर में सन्त निरंकारी मण्डल द्वारा बीपी, कोलेस्ट्रोल, नेत्र, पेन किलर, एसीडीटी, कैल्श्यिम तथा आयरन की दवाईयां निशुल्क उपलब्ध करायी गयी. शिविर की अध्यक्षता ब्रांच संयोजक एएस चौधरी ने किया.  उन्होंने बताया कि इस शिविर को सफल बनाने में पहल द इनिशेयटिव के प्रधान डा राकेश बतरा का मुख्य योगदान रहा. शिविर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया जिसमें निरंकारी सेवादल का योगदान रहा. मरीजों और डाक्टरों के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था भी की गयी.

शिविर के साथ-साथ सत्संग का आयोजन भी किया गया. जिसमें संत निरंकार मंडली के प्रधान जेआरडी सत्यार्थी ने अध्यक्षता की तथा आये हुए लोगों को आशीर्वाद प्रदान किया. इस अवसर पर क्यू-आरजी के डा. जीए नोमानी, डा. गजेन्द्र गोयल, डा. आशीर्ष अमर, डा. जीएस छाबडा, एवं सुधा रस्तोगी डेन्टल कालेज से डा. अमित तथा उनके सहयोगी डा. साक्षी, डा. रशालिनी, डा सौरभ का योगदान रहा. इस अवसर पर महापौर सुमन बाला, पार्षद सुभाष आहूजा ने आदि मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here