Faridabad: राजनीतिक स्वतन्त्रता से ज्यादा जरुरी है सामाजिक स्वतन्त्रता, समाज में सभी जातियां व समुदाय के लोग दूध में चीनी की तरह मिलकर रहें तो सही मायनों में अमर बलिदानी एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत चंद्रशेखर आजाद के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उक्त विचार आज हरियाणा खेल परिषद् के उपाध्यक्ष एवं शूटिंग के अंतर्राष्ट्रीय कोच दीप भाटिया ने नगर निगम सभागार में सामाजिक समरसता मंच द्वारा चंद्रशेखर आजाद बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये. इस अवसर पर देशभक्ति कार्यक्रम हुआ और अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए.
कार्यक्रम को ओ.पी. धामा, राष्ट्रीय सिख संगत के प्रधान रविंद्र सिंह राणा, अधिवक्ता एसएन त्यागी ने चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि देते हुए अपने विचार व्यक्त किये.
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राजेंद्र बंसल ने की व मुख्य अतिथि उद्योगपति अतुल गर्ग रहे. मंच के संयोजक, कर्नल समर सिंह, अरुण त्यागी, संजय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक सुधीर, विभाग कार्यवाह राकेश त्यागी, श्रीराम अग्रवाल सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. युवाओं व महिलाओं की उपस्थित भी बहुत अच्छी रही. मंच संचालन संजय कुमार ने किया.