हुडा के फ्लावर शो में ग्रीनवुड स्कूल ने मारी बाजी

0
192

Gurugram: गुरुग्रं के सेक्टर-29 स्थित लेजरवैली ग्राउंड में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) द्वारा आयोजित दो दिवसीय फ्लावर शो में ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की टीम को चार प्रथम, दो द्वितीय और एक तृतीय पुरस्कार मिला है.

स्कूल की निदेशिका सरिता कुमार ने बताया कि 25 और 26 फरवरी को आयोजित हुडा के फ्लावर शो में स्कूल की टीम ने फ्लावर डेकोरेशन, रंगोली प्रतियोगिता, बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया. गुरूग्राम के विभिन्न स्कूलों व संस्थानों के अनेक प्रतिभागियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया.

सेक्टर-9 स्थित ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल ने फ्लावर डेकोरेशन की विभिन्न श्रेणियों, रंगोली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया. फ्रेश फ्लावर डेकोरेशन, मिक्स फ्लावर डेकोरेशन, गुलाब पोटिड प्लांट और सुनहेरिया किस्म में प्रथम पुरस्कार, ड्राई फ्लावर डेकोरेशन, केकटस में द्वितीय और रंगोली प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल किया.

स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति शर्मा ने विजेता टीम को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी उत्साह व लगन के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि फ्लावर डेकोरेशन एक ऐसी कला है जो न केवल घर की सुन्दरता बढ़ाती है, अपितु एक खुशनुमा, जीवंत और सुगंधित वातावरण भी तैयार करती है. उन्होंने कहा कि रंग-बिरंगे फूलों का गुलदस्ता किसी भी उदासीन सी जगह को प्रफुल्लित कर के सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here