मारवाड़ी युवा मंच दिल्ली प्रान्त के उपाध्यक्ष बने विमल खंडेलवाल 

0
179

Faridabad: मारवाड़ी  युवा मंच की दिल्ली प्रान्त की मिड टाउन शाखा द्वारा आयोजि समारोह में फरीदाबाद के समाजसेवी विमल खंडेलवाल को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच दिल्ली प्रान्त का उपाध्यक्ष बनाया गया. मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल तथा प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चांडक द्वारा विमल खंडेलवाल को शपथ दिलाई गई. इसके अलावा नव गठित कार्यकारणी ने भी शपथ ग्रहण की.

नवनियुक्त उपाध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने बताया कि मारवाड़ी  युवा मंच द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे प्रकल्पों  को जन जन तक पंहुचाया जायेगा. शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है मै अपनी सच्ची लगन और ईमानदारी से उसे पूरा करने का संकल्प लेता हूँ.  इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच की मिड टाउन शाखा की नवनिवार्चित अध्यक्षा सुमन भंडारी तथा पूरी टीम ने भी अपने अपने पद की शपथ ली. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चांडक, राष्ट्रीय पूर्वअध्यक्ष  अनिल जाजोदिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील जैन, राष्ट्रीय युवा भवन चैयरमेन श्याम सोनी, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री कपिल लखोटिया, राष्ट्रीय सह सचिव निकुंज गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष जयश्री सेठिया सहित राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं शाखा के सभी सदस्य उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here