Faridabad: ओल्ड फरीदाबाद के तालाब वाली गली स्थित श्रीराम मंदिर में फूलों की होली खेली गई. इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को चन्दन का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर बृज के कलाकारों ने होली के सुरीले गीत गाकर पूरा वातावरण बृजमय कर दिया तथा भक्तों पर फूलों की बारिश कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिय. मंदिर के मंहत पंडित मुरारी लाल बृजवासी ने कहा कि होली बृज का प्रमुख त्यौहार है. जिसमें बरसाने की गोपियां नन्द गांव जाकर भगवान श्रीकृष्ण को निमंत्रण देती है कि हे श्याम सुन्दर आप बरसाने की होली खेलने आओ. भगवान श्रीकृष्ण भी अपने सखाओं के साथ सज धज कर बरसाने में टेसू के फूलों का रंग बनाकर होली खेलते है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि वार्ड-30 के पार्षद सुभाष आहूजा एवं विशिष्ट अतिथि परविन्द्र मल्होत्राउपस्थित थे.
महंत मुनीराज ने हे गणपत गोपाल पधारो होली में गाकर प्रारंभ किया. पंडित फतेह चन्द शास्त्री ने होली खेले तो आ जाई ओ बरसाने रसिया, पंडित उमेश शास्त्री ने आ जाईयो श्याम बरयाने गांव तो होरी खूब खिला दूंगी, होरी का मजा चखा दूँगी, कन्हैया लाल उपाध्याय ने मेरो खो गयो बाज बन्द रसिया होरी में, पंडित मुरारी लाल ने छैला देख वाट अटारी में कब गौरी आवेगी व आज बृज में होरी रे रसिया गाकर पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया. इस अवसर पर पंडित किशोर, हरिशरण्र, हेमंत भारद्वाज, अखलेश, विजय, अशोक, दिनेश, पंतराम राणा, सचिन शर्मा, यशंवत शर्मा, हेमंत शर्मा, रिन्कू अग्रवाल, बिन्दू ठेकेदार, अजय गर्ग, अमित कपूर, ओमप्रकाश मंगला, नेमचन्द गोयल, वीना दूरेजा, रेनू मल्होत्रा, दीप्ती शर्मा, रेखा, राधा, सुधा, उमा शर्म, प्रीति रतरा, पुष्पा शर्मा व अनु कपूर इत्यादि भक्त मौजूद थे.