समाजसेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं: आरके चिलाना

0
618

Faridabad: लायंस क्लब फरीदाबाद लेकसिटी द्वारा डीएवी मैनेजमेंट कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज की प्रिंसीपल नीलम गुलाटी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में लायन आरके चिलाना उपस्थित थे. नीलम गुलाटी ने कहा कि सबसे पहले तो वह लायंस क्लब फरीदाबाद लेकसिटी का आभार जताती है जिन्होंने इस पुण्य के कार्य में हमें भी अपना भागीदार बनाया और कॉलेज में शिक्षा के साथ छात्र छात्राओं को समाजसेवा के लिए भी प्रेरित किया जाता है. उन्होंने कहाकि युवा आज देश का भविष्य है ओर इन युवाओं को जैसी शिक्षा व प्रेरणा देंगे वह वैसा ही करेंगे इसीलिए इस तरह के आयोजन समय समय पर होने चाहिए. इस रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.

आरके चिलाना ने कहा कि समाजसेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है ओर रक्तदान एक महादान है जिसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने कहाकि अगर हमारे द्वारा दिया गया कुछ रक्त किसी की जिंदगी को बचा पाता है तो इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता. उन्होंने रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने वाले सभी छात्र छात्राओं का होसला अफजाई करते हुए कहा कि युवा वर्ग आज जिस संख्या में यहां पहुंचा है उसका श्रेय कॉलेज के मैनेजमेंट को भी जाता है जिन्होंने इन बच्चों को जो शिक्षा दी है वह वाकई में आज सफल हो रही है. उन्होंने उपस्थित लायंस क्लब की टीम एवं डाक्टर्स एवं रक्तदाताओं को शुभकामनाएं भी दी.

इस अवसर पर क्लब के कोर्डिनेटर लायन्स टीएस बेदी ने कहा कि क्लब समय समय पर इस तरह के समाजसेवा के कार्यो में बढ़चढ कर हिस्सा लेता है. उन्होंने कहा कि क्लब जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी कई कार्यो को अंजाम दे चुका है और क्ल्ब का मुख्य ध्येय अधिक से अधिक समाजसेवा करना है. इस अवसर पर एमएल अरोडा, आरके जग्गी, एडी. अरोडा, रविन्द्र डुडेजा, प्रधान रमन ग्रोवर, प्रोजेक्ट चेयरमैन सुधीर शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश चड्डा, सचिव अजय बग्गा, कोर्डिनेटर थॉमस बेदी, आशीष गोयल, रवि गुप्ता, सहित कॉलेज का स्टाफ भी मौजूद रहे और बीके अस्पताल की टीम द्वारा सहयोग किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here