‘रंगून’ के किरदार पर कंगना के बोल..

0
224

 

NEW DELHI: अभिनेत्री कंगना रानौत आजकल अपनी आने वाली फिल्म रंगून के प्रमोशन में व्यस्त हैं. अपनी रिलीज से कुछ दिन पहले ही यह फिल्म कानूनी लफड़े में फंस गई है.आरोप है की फिल्म में कंगना के द्वारा निभाया गया किरदार 50 के दशक के फीयरलेस नाडिया से काफी मिलता जुलता है . कहा जा रहा है की अभिनेत्री कंगना का किरदार अभिनेत्री फीयरलेस नाडिया से प्रेरित है. वाडीया मूवीटोन प्राइवेट लिमिटेड की एक शिकायत पर कथित कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर रंगून फिल्म के निर्देशक पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. वाडीया मूवीटोन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से दी गयी शिकायत में बताया गया है कि रंगून फिल्म में मिस जूलिया का जो किरदार कंगना रानौत ने निभाया है वो ऑस्ट्रेलिया के एक स्टंट अभिनेत्री मिकी इवांस के असल जीवन पर आधारित है जिन्हें फीयरलेस नाडिया के नाम से भी जाना जता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि इस फिल्म के किरदार को लेकर जो कानूनी अड़चन है उसके बारे में हम कलाकार कुछ नहीं कह सकते क्योंकि मामला अदालत में है.हालाँकि हम इतना आश्वासन जरुर दे सकतें हैं कि किरदार किसी जीवित या मृत व्यक्ति पर आधारित नहीं है.

कंगना ने आगे कहा की कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है साथ ही किरदार भी पूरी तरह से काल्पनिक हैं. द्वितीय विश्व युद्ध के दौर पर आधारित इस फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान और शाहिद कपूर कंगना के साथ मुख्य भूमिका में हैं. अगर सब ठीक रहा तो फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों मे रिलीज की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here