FARIDABAD: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा, फरीदाबाद में प्राचार्या अंजु छाबडा के मार्गनिर्देशन में 71वें स्वाधीनता दिवस के मद्देनजर देश की आजादी और तिरंगे की आन, बान व शान के लिए मर मिटने वाले स्वाधीनता सेनानियों को पोस्टर और सलोगन के माध्यम से नमन किया गया.
इस अवसर पर विद्यालय के अंग्रेजी के प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि 71वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. विद्यालय में सराय ख्वाजा, फरीदाबाद की सब से साक्षर बेटी द्वारा देश की शान तिरंगा झण्डा फहराया जाएगा और विद्यालय के छात्रों एवं छात्राओं द्वारा देशभक्ति से सम्बन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माघ्यम से देश पर कुर्बान हुए जांबाज वीरों को श्रद्वांजलि दी जाएगी.
जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी मनोज शास्त्री के निर्देश में की जा रही है, उल्लेखनीय है कि मनोज शास्त्री पिछले एक मास से छात्रों एवं छात्राओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास कर रहे है. विद्यालय की गाईड और सैंट जान एंबुलैंस ब्रिगेड जिला स्तरीय परेड में भी हिस्सा लेगी.
इस से पूर्व आज सैंट जान एंबुलैंस ब्रिगेड अघिकारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा तथा स्काउट एण्ड गाइडस प्रभारी देशराज गोला के मार्गदर्शन में बच्चों नें देश की आजादी के लिए वीरों के बलिदान तथा देश की आजादी एवं अखण्डता को दर्शाने वाले स्लोगन लिख कर व पोस्टर बना कर कृतज्ञता प्रकट की.
मनचन्दा ने बच्चों को बताया कि भारत के असंख्य वीरों और वीरांगनाओं जिन के बारे में हम जानते भी नही है, अपना जीवन भारतमाता के लिए, देश की आजादी के लिए और देश के सम्मान के लिए न्यौछावर कर दिया ऐसे वीरों और वीरांगनाओं को बारम्बार नमन, सम्पूर्ण राष्ट्र सदैव इन के बलिदान के लिए कृतज्ञ रहेगा. बच्चों ने सुन्दर व आर्कषक सलोगन और पोस्टर के जरिए आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को श्रद्वांजलि अर्पित की.