NEW DELHI: रिलायंस जिओ के साथ प्रतिस्पर्धा की दौड़ में अपने आप में बनाये रखने के लिए एयरटेल ने बड़ा दाव खेला है. एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए रोमिंग फ्री करने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि वाइस, डेटा और एसएमएस किसी तरह के इनकमिंग और आउटगोइंग चार्ज नहीं लिए जाएंगे. एयरटेल ने इंटरनेशनल कॉल्स पर भी रोमिंग सस्ती करने की घोषणा कर दी है, इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान ग्राहकों से 3 पैसे प्रति मिनट का चार्ज वसूला जायेगा. 1 अप्रैल 2017 से यह सुविधा एयरटेल के ग्राहकों को मिलने लगेगी.एयरटेल के इस फैसले से उसके 26.8 करोड़ ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा.
भारती एयरटेल ने एक बयान जरी कर कहा कि हम देश भर में रोमिंग को समाप्त करना चाहतें हैं जिससे देश के हर हिस्से में ग्राहक बेहिचक फोन उठा सकें.
#Airtel customers can now speak freely wherever they are in #India! #NORoamingCharges
— Bharti Airtel (@airtelnews) February 27, 2017
Death of National Roaming–Free Incoming calls/SMS,No Premium on outgoing calls while roaming in #India for our customers #NORoamingCharges pic.twitter.com/cqJ0AfXI8m
— Bharti Airtel (@airtelnews) February 27, 2017
गोरखपुर के बेलघाट में आरकेबीके मोबाइल शॉप के संचालक बालेन्द्र कश्यप कहतें हैं कि अगर एयरटेल रोमिंग फ्री नहीं करता तो भी एयरटेल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता लेकिन रोमिंग फ्री करने के बाद एयरटेल कुछ और ग्राहकों को भी अपने साथ जोड़ सकने में कामयाब होगा.
बता दें कि जबसे रिलायंस जिओ आया है तब से तमाम सेल्युलर कम्पनियां बाजार में अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए नए- नए ऑफर्स दे रही हैं. जिओ के आने से भारतीय टेलिकॉम बाजार में खलबली मच गयी थी. जिओ के डेटा फ्री देने से सभी लोगों ने जिओ यूज़ करना शुरू कर दिया. अन्य कंपनियों की ग्राहक संख्या में काफी गिरावट देखने को मिली थी.