Faridabad:अखिल भारतीय मौर्य महासभा इकाई हरियाणा के रोजगार एवं व्यापार प्रकोष्ठ ने श्रम रोजगार एवं खनन राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी को समाज में रोजगार संबंधी मांग पत्र सौंपा. डॉ. आशीष मौर्य प्रदेश अध्यक्ष ने बताया पूरे

हरियाणा में इस समाज की आबादी करीब 9-10% है. समाज का हमेशा ही देश के उत्थान में बहुत बड़ा सहयोग है. यह एक शासक वर्ग था वर्तमान में उच्च शिक्षा के साथ-साथ उचित प्रतिनिधित्व न होने के करण समाज का युवा वर्ग हाथ पर हाथ धरे बैठा है. युवाओं के उनके पास उपयुक्त रोजगार के साधन व अवसर का ना होना, समाज में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने संबंधी युवाओं को प्राइवेट व सरकारी संस्थानों में शिक्षा के अनुसार अवसर प्रदान करने की मांग रखी. जिसमें मुख्य रूप से रोजगार एवं व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज शाक्य, महासचिव संजीव कुशवाहा, यशवंत मौर्य, अमरजीत मौर्य, जिला अध्यक्ष डॉ सीएस मौर्य, राजेंद्र सैनी, वीरेंद्र कुशवाहा, अरविंद मौर्य, राजेश मौर्य, धर्मेंद्र कुशवाहा, मोती सिंह कुशवाहा, सोनू मौर्य, अभिषेक वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.