AJAY KUMAR
अक्षय कुमार की नई फिल्म जॉली एलएलबी 2 जल्द ही आने वाली है लेकिन इस फिल्म के आने से पहले ही विवाद शुरु हो गया है कोर्ट और वकीलों के ऊपर बनी इस फिल्म से जुड़े लोगों को असल में भी कोर्ट और वकीलों की जरुरत पड़ गई है.
इस फिल्म से जुड़े एक विवाद पर फैसला देते हुए बाम्बे हाईकोर्ट ने इस फिल्म के चार सीन पर कट लगाने का फैसला दे दिया है, हालाँकि पहले यह ख़बरें आ रही थी कि प्रोडक्शन्स हाउस फॉक्स स्टूडियो इसे चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट जा सकता है लेकिन फिल्म रिलीज़ के तारीख को देखते हुए प्रोडक्शन हाउस ने इससे दूर रहना ही बेहतर समझा. प्रोडक्शन हाउस ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले लिया है और बाम्बे हाईकोर्ट के फैसले के साथ ही जाना बेहतर समझा है.
क्या था विवाद:
अजय कुमार वाघमारे नामक एक वकील ने फिल्म से एलएलबी शब्द हटाने की मांग की थी. फिल्म के एक सीन में वकीलों को को कोर्ट के अन्दर कार्ड खेलते हुए भी दिखाया गया था वाघमारे की मांग थी की फिल्म के इस सीन को भी हटा दिया जाये.
इसके बाद हाईकोर्ट ने वकील वीजे दीक्षित और आरएन ढोर्ड़े को फिल्म देखकर रिपोर्टे देने को कहा था. वकीलों द्वारा दी गई रिपोर्ट्स में बताया गया की फिल्म में दिखाए गए कुछ सीन आम जनता के बीच न्यायपालिका की छवि को ख़राब कर सकते हैं.
कोर्ट ने इसपर अपना फैसला सुनते हुए फिल्म के चार सीन काटने का निर्देश दे दिया. अब फिल्म थोड़ी काट -छाट कर दर्शकों के सामने आएगी.