पीएम केयर फंड ट्रस्ट ने जारी किये 3100 करोड़ रुपए, प्रवासी मजदूरों और वेंटिलेटर्स पर खर्च होगी बड़ी राशि!

वेंटिलेटर खरीदने, प्रवासी कामगारों की देखरेख और वैक्सीन के विकास के लिए खर्च होंगे पैसे.

0
63
नरेन्द्र मोदी , प्रधानमंत्री, फोटो फेसबुक

नई दिल्ली: पीएम केयर्स यानी प्राइम मिनिस्टर सिटीजन असिस्टेंट एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशंस फंड ट्रस्ट ने कोविड-19 के खिलाफ जंग के लिए 3100 करोड़ रुपए का आवंटन करने का फैसला लिया है। 3100 करोड़ रूपये में से 1000 करोड़ रुपए की राशि का उपयोग प्रवासी कामगारों की देखरेख में किया जाएगा और 2000 करोड़ों रुपए की धनराशि से वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे. बची हुई 100 करोड रुपए की राशि वैक्सीन के विकास में सहायता के लिए दी जाएगी.

50000 वेंटिलेटर खरीदने का लक्ष्य-
देशभर में कोविड-19 के मामलों से निपटने के लिए बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि करने हेतु प्रधानमंत्री केयर फंड की 2000 करोड़ रुपए की लागत से भारत में बने 50000 वेंटिलेटर्स की खरीद की जाएगी।

गरीबों और प्रवासियों के राहत उपाय के लिए 1000 करोड़-
प्रवासियों और गरीबों के कल्याण के लिए किए जा रहे हैं मौजूदा उपायों को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पीएम केयर फंड से कुल 1000 करोड़ रूपये की एकमुश्त सहायता प्रदान की जाएगी. यह राशि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जिला कलेक्टरों और नगर आयुक्तों को उपलब्ध कराने के लिए प्रदान की जाएगी ताकि आवास की सुविधा प्रदान करने, भोजन की व्यवस्था करने, चिकित्सा उपचार प्रदान करने और प्रवासियों के लिए परिवहन की व्यवस्था करने हेतु किए जा रहे प्रयासों को मजबूती प्रदान की जा सके.

वैक्सीन के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए-
कोविड-19 से निपटने के लिए वैक्सीन के सबसे ज्यादा आवश्यकता और भारतीय शैक्षणिक समुदाय, स्टार्टअप्स और उद्योग जगत एकजुट होकर इस अत्याधुनिक वैक्सीन का डिजाइन और विकास करने में लगा हुआ है। वैक्सीन विकसित करने के प्रयासों में लगे हुए लोगों की सहायता के लिए 100 करोड़ों रुपए की राशि पीएम केयर फंड से दी जाएगी। इस राशि का उपयोग प्रधान वैज्ञानिक सलाह के निरीक्षण में किया जाएगा।

आपको यहां यह बता दें कि 27 मार्च 2020 को गठित इस ट्रस्ट का नेतृत्व प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री इस ट्रस्ट के पदेन अधिकारी हैं। ट्रस्ट के अन्य पदेन सदस्यों में रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री शामिल हैं।
इस पैकेज की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फंड में योगदान करने के लिए सभी दानदाताओं का आभार भी प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here