सपा बसपा ने उत्तर प्रदेश को किया बर्बाद: शाह

    0
    162

    By Jiopost.com

    लखनऊ:  यूपी की जनता जिस दिन अखिलेश जी को मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतारेगी, उसी दिन से यूपी के अच्छे दिन की शुरूआत हो जाएगी. भाजपा शासित प्रदेश विकास में नंबर एक है. जबकि अखिलेश सरकार ने यूपी को नंबर एक बना दिया हत्याओं और बलात्कार में.  दो शहजादे इकट्ठे होकर घूम रहे हैं, उनमें एक से मां परेशान है, दूसरे से पिता, और यूपी की जनता दोनों से परेशान है. बीजेपी की सरकार बनते ही गुंडे प्रदेश छोड़ कर भाग जाएंगे.  भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही लघु और सीमांत किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा, आगे कर्ज लेने पर उनसे ब्याज भी नहीं लिया जाएगा उड़ी हमले के दस ही दिनों में हमारी वीर सेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकियों को सबक सिखाया अखिलेश सरकार की चीनी मिलों से सांठगांठ है इसीलिए गन्ना किसानों का नहीं हो रहा भला  कांग्रेस, सपा और बीएसपी को बारी बारी से मौका दिया एक मौका हमें भी दीजिए 120 दिनो के भीतर गन्ना किसानों का छह हजार करोड़ रूपया उनके एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. पिछले15 साल से सपा बसपा की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद किया है. उक्त बाते भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

    शाह ने कहा कि ये चुनाव किसी को विधायक बनाने का नहीं, किसी को मंत्री बनाने का नहीं है और मुख्यमंत्री बदलने का चुनाव नहीं है, ये चुनाव यूपी का भाग्य बदलने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित प्रदेशों में हर घर में चैबीस घंटे बिजली पहुंच रही है, लेकिन यूपी में लोग बिजली के लिए तरसते हैं। गांवों में सड़क नहीं है, दवाएं नहीं मिलती, युवाओं को रोजगार नहीं मिलता, किसानों की धान खरीद नहीं होती। लेकिन अखिलेश जी पूछते हैं कि यूपी के अच्छे दिन कब आएंगे, मैं कहता हूं कि 11 मार्च से यूपी के अच्छे दिन शुरु होने वाले हैं, यूपी की जनता जिस दिन अखिलेश जी को मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतारेगी, उसी दिन से यूपी के अच्छे दिन की शुरूआत होने वाली है.

    अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में आज चारों तरफ गुंडागर्दी, लूट, खून बलात्कार हो रहा है ऐसे में प्रदेश का कैसे विकास हो सकता है. यूपी रोजगार में नंबर एक आ सकता था, बिजली पहुंचाने में नंबर एक आ सकता था, पानी देने में नंबर एक आ सकता था, महिलाओं को गैस देने, अस्पताल खोलने और गरीबों को दवा देने में नंबर एक आ सकता था, लेकिन अखिलेश जी ने यूपी को नंबर एक बना दिया हत्याओं में, बलात्कार में। यूपी में हर रोज 13 हत्याएं होती है, यहां हर रोज 26 महिलाओं के साथ अत्याचार होता है। अपहरण, फिरोती, और 200 दंगे पिछले पांच सालों में हुए। ऐसे में अखिलेश सरकार यूपी का विकास नहीं कर सकती।

    शाह ने कहा कि अखिलेश जी ने चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और इसीलिए उन्होंने कांग्रेस से गठबंधन कर लिया है। उन्होंने कहा कि यूपी में गुंडाराज चल रहा है और मैं यूपी की जनता से आह्वान करना चाहता हूं कि यहां बीजेपी की सरकार बनवा दीजिए, इसके बाद गुंडे 12 मार्च के बाद खुद ही प्रदेश छोड़ कर भाग जाएंगे। यूपी की स्थिति मजबूत करनी है तो यहां बीजेपी की सरकार लानी होगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि दो भ्रष्टाचारी इकट्ठा होकर भ्रष्टाचार हटाने की बात करते हैं। दस साल की यूपीए सरकार ने बारह लाख करोड़ का घोटाला किया, अखिलेश के शासन में सड़क बनने में, नौकरी देने में, एंबुलेंस खरीदने में घोटाला किया गया। ये दो घोटालेबाज अच्छी सरकार नहीं दे सकते। अच्छी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है. एक मौका भारतीय जनता पार्टी को दीजिए, श्री नरेंद्र मोदी जी को दीजिए, हम यूपी को नंबर वन प्रदेश बना देंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here