AJAY KUMAR
GORAKHPUR: अमित शाह ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर चुनावी जनसभा में जमकर प्रहार किया शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अब बदलाव के लिए मन बना चुकी है और उत्तर प्रदेश को कसाब से मुक्त कराएगी. अमित शाह आज गोरखपुर के महदेवा बाजार में खजनी विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आये हुए थे. अमित शाह ने कहा कि मैं कसाब शब्द का प्रयोग सोच समझ कर कर रहा हूं . क मतलब कांग्रेस सा मतलब समाजवादी पार्टी ब मतलब बहुजन समाज पार्टी. तीनों मिलकर कसाब हो गए हैं. उन्होंने जनता से प्रश्न करते हुए कहा कि क्या यहाँ बिजली व्यवस्था ठीक है? क्या यहाँ की सड़कें सही हैं? जवाब नहीं में मिलने के बाद अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास का कोई काम नहीं हुआ है फिर भी अखिलेश कहतें हैं कि काम बोलता है.
अमित शाह ने अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास तो हुआ है लेकिन वो विकास केवल गुंडागर्दी का है. अखिलेश सरकार ने उत्तर प्रदेश को गुंडागर्दी और बलात्कार में नम्बर वन बनाया है. सपा और कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के गठबंधन पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले से ही दो पार्टियों ने उत्तर प्रदेश को लूटा है और विकास के मामले में सबसे पीछे धकेल दिया है, अब तीसरे ने भी लूटने के लिए गठबंधन कर लिया है.
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आप यहाँ हमारे प्रत्याशी को जीताने के लिए वोट न करिए किसी को हराने के लिए भी वोट न करिए आप उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने के लिए वोट करिए. सभा को संबोधित करते हुए संत कबीर नगर के बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडा-गर्दी अपने चरम पर है. प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है, अराजकता का माहौल है, बहु और बेटियां यहाँ सुरक्षित नहीं है.