NEW DELHI: वालीवुड फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी वसीयत का ऐलान कर दिया है. अमिताभ बच्चन ने अपनी वसीयत से जुड़े फैसले की जानकारी ट्वीट करके दी है. अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमे अमिताभ अपने हाथ में एक कागज लिए हुए दिख रहे हैं.उस कागज पर लिखा गया है कि जब मै मरूँगा तो जो संपत्ति छोड़कर जाऊंगा वह मेरी बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक में बराबर बाँट दी जाये. ऐसा माना जा रहा है कि अमिताभ ने ये कदम लैंगिक समानता को बढावा देने के मकसद से उठाया है.
भारत में जहां कुछ लोग महिलाओं को कमतर आंकतें है, कमजोर समझते हैं और पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का पैतृक संपत्ति पर हक़ नहीं समझते हैं वहीँ महानायक आमिताभ बच्चन का ये फैसला समाज में फैले भेदभाव को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. अमिताभ के इस कदम को कुछ लोग उनकी फिल्म ‘पिंक’ से भी जोड़कर भी देख रहें हैं बता दें कि ‘पिंक’ महिलाओं के हक़ और उनकी मजबूती पर ही आधारित थी. अमिताभ के इस कदम की खूब सराहना की जा रही है. अमिताभ अपनी अदाकारी के लिए जितने पसंद किये जातें हैं उतने पसंद वो अपनी सादगी के लिए भी किये जाते हैं. देश के गंभीर मुद्दों पर अपनी अलग ही राय रखने के लिए जाने जाते हैं सोशल मीडिया पर अमिताभ समय – समय पर अपने विचार प्रकट करते रहतें हैं.
T 2449 – #WeAreEqual .. and #genderequality … the picture says it all !! pic.twitter.com/QSAsmVx0Jt
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 1, 2017
अमिताभ बच्चन के कई विज्ञापन भी दर्शकों को खूब पसंद आते है आजकल ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के लिए किया गया विज्ञापन हो या पहले का ‘पोलियो ड्राप’ पिलाने के लिए किया जाने वाला विज्ञापन काफी चर्चा में रहें है. अमिताभ को दर्शकों का जितना प्यार बड़े परदे पे पर मिला उतना ही छोटे परदे पर किये गए उनके कार्यक्रमों पर भी मिला ‘कौन बनेगा करोडपति’ काफी फेमस और हिट रहता है.