उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का दिल्ली के एम्स में निधन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी से लड़ाई की जिम्मेदारी को सर्वोपरि बताते हुए अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल न होने की बात कही है.

0
143
अपने पिता के साथ योगी आदित्यनाथ ,फाइल फोटो

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. वे करीब एक माह से एम्स में भर्ती थे. उन्हें लिवर और किडनी से संबंधित परेशानी थी. एम्स के गैस्ट्रो लॉजी विभाग में डॉक्टर विनीत आहूजा के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा था. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को हरिद्वार में होगा.

सीएम योगी के पिता का पार्थिव शरीर दिल्ली से सड़क मार्ग से उनके पैतृक निवास स्थान पंचूर लाया जाएगा. रविवार को उनकी हालत गंभीर हो गई थी जिसके बाद उन्हें आइसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनका डायलिसिस भी चल रहा था. वह बीते 13 मार्च को एम्स में भर्ती हुए थे. योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में रहते थे. वह उत्तराखंड वन विभाग में फॉरेस्ट रेंजर के पद से 1991 में रिटायर हुए थे.

अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी से लड़ाई की जिम्मेदारी को सर्वोपरि बताते हुए अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल न होने की बात कही है. साथ ही उन्होंने अपनी मां और अन्य परिजनों से अपील की है कि 21 अप्रैल को हरिद्वार में होने वाले अंतिम संस्कार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कम से कम लोग ही शामिल हों. साथ ही उन्होंने अपने माताजी से कहा है कि वे लॉक डाउन खत्म होने के बाद खुद उनके दर्शन करने पहुंचेंगे.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दुःख जताया है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मायावती, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रियंका गाँधी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साहित कई नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर शोक जताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here