विजय माल्या पर बोले अरुण जेटली

0
177

NEW DELHI: संसद में तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय के प्रश्न का जवाब देते हुए अरुण जेटली ने माल्या और ललित मोदी जैसे हाई प्रोफाइल आर्थिक अपराधियों के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी. जेटली ने कहा पिछले ढाई सालों में सरकार ने कई कदम उठाए हैं. मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने माल्या के खिलाफ जब्ती का आदेश जारी किया गया है. इसके बाद 8,040 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की गई है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि शराब व्यवसायी विजय माल्या को भारत वापस लाने की कोशिश की जा रही है कई एजेंसियां अपने काम में जुटी हैं और हाल ही में हुई उनकी लंदन यात्रा के दौरान भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई. जेटली ने प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में कहा कि प्रासंगिक एजेंसियां उन्हें प्रत्यर्पण या निर्वासन के जरिए वापस लाने की कोशिश कर रही हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि अपने एक दौरे के दौरान ब्रिटेन के मेरे समकक्ष समेत संबंधित अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा का अवसर मिला. माल्या पर बैंकों का 9,200 करोड़ रुपये बकाया है, जबकि उनकी 8,040 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. उन पर करीब 2,000 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भी बकाया है.

माल्या के फरार हो जाने के बारे में जेटली ने कहा:

ऐसे मामलों में रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने और पासपोर्ट जब्त करने का प्रावधान है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अपराधी भाग न सकें. लेकिन कुछ अपना रास्ता निकाल लेते हैं. ऐसे लोग देश की वित्तीय व्यवस्था का लाभ उठाते हैं, अपराध करते हैं और देश से भाग जाते हैं. इस तरह के मामलों में हमारे पास प्रत्यर्पण की प्रक्रिया है. कुछ देश भी निर्वासन की सुविधा प्रदान करते हैं. हम ज्यादा से ज्यादा देशों के साथ निर्वासन संधि करने की कोशिश कर रहे हैं. हमने प्रस्ताव किया है कि हमें संपत्ति की जब्ती या जब्ती के मौजूदा कानूनों में संशोधन के साथ एक नया कानून लाना चाहिए. इस संबंध में अध्ययन किया जा रहा है और जो भी प्रावधान लागू किए जाएंगे. उस बारे में सदन को सूचित किया जाएगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here