स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करना पड़ेगा भारी, हो सकती है सात साल तक की सजा

0
100

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के महासंकट के बीच स्वास्थ्यकर्मियों पर लगातार हो रहे हमले पर अब मोदी सरकार ने कड़ा फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को ही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में एक अध्यादेश पास किया गया है, जिसके बाद अब स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. इसमें 3 महीने से सात साल तक की सजा का प्रावधान है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कई जगह डॉक्टरों के खिलाफ हमले की जानकारी आ रही हैं, सरकार इन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी. सरकार इसके लिए एक अध्यादेश लाई है. जिसके तहत कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेडिकलकर्मियों पर हमला करने वालों को जमानत नहीं मिलेगी, 30 दिन के अंदर इसकी जांच पूरी होगी. 1 साल के अंदर फैसला लाया जाएगा, जबकि 3 महीने से 5 साल तक की सजा हो सकती है. इसके अलावा गंभीर मामलों में 6 महीने से 7 साल तक की सजा का प्रावधान है. गंभीर मामलों में 50 हजार से 2 लाख तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा. अध्यादेश के अनुसार, अगर किसी ने स्वास्थ्यकर्मी की गाड़ी पर हमला किया तो मार्केट वैल्यू का दोगुना ज्यादा भरपाई की जाएगी.

इस तरह का अपराध संज्ञेय होगा. इसमें बिना वॉरंट के गिरफ्तारी हो सकती है. बिना अदालत की मंजूरी के जांच शुरू हो सकती है. ऐसे अपराध गैर-जमानती भी होंगे. गैर-जमानती यानी जमानत सिर्फ अदालत से ही मिलेगी. जांच अधिकारी को 30 दिन के भीतर जांच पूरी करनी होगी. एक साल में फैसला आएगा.

देश में 723 कोविड अस्पताल, इनमें 2 लाख आईसोलेशन बेड

जावड़ेकर ने कहा- कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर किसी भी तरह का हमला अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये लोगों की जान बचाने लिए लगातार अपना काम कर रहे हैं और लोग इन्हें ही संक्रमण फैलाने वाला समझ रहे हैं. मोदी सरकार ने संक्रमण का पहला केस आने से पहले ही इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी थीं. तीन महीने के भीतर देश में 723 नए कोविड अस्पताल बनाए गए हैं. इनमें 2 लाख आईसोलेशन बेड हैं. इनमें 24 हजार आईसीयू बेड और 12990 वेटिंलेटर हैं. मौजूदा समय में पीपीई किट के 77 डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरर हैं। हमने इस किट के एक करोड़ 87 लाख ऑर्डर दिए हैं. मौजूदा समय में एन-95 मास्क 25 लाख हैं और ढाई करोड़ का हमने ऑर्डर दिया है. ये मास्क मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर और देखरेख में लगी हेल्थ टीम के काम आता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here