निरीक्षण करने पहुँचे योग गुरु बाबा राम देव 

0
172

Gurugram: सोहना (गुरुग्राम) के तीन गांव अलीपुर, दौहला और हरचंदपुर को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने गोद लिया है. राष्ट्रपति के गोद लिए गांव दौहला में निःस्वार्थ कदम संस्था के सेनेटरी नेपकिन सेंटर का निरीक्षण करने पहुँचे योग गुरू बाबा राम देव. बाबा ने नेपकिन बनाने वाली महिलाओं से बात की. बाबा ने निःस्वार्थ कदम संस्था के अध्यक्ष प्रमोद राघव, अरविंद सैनी से भी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी ली और संस्था के कार्य की सराहना की.

योग गुरु बाबा रामदेव ने संस्था और इससे जुड़े सभी सदस्यों को आह्वान किया कि संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक काम लगातार चलते रहने चाहिए. समाज के लिए खासकर महिलाओं को रोजगार और उनके स्वास्थ्य की चिंता करने वाली संस्थाओं की आवश्यकता है. अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए ताकि देश में हालात तेजी से सुधर सके. प्रमोद  ने बताया कि सेनेटरी नेपकिन सेंटर के अलावा भी संस्था समाज हित में काम करती है. इसके अलावा काम करने वाली महिलाओं रीना आदि ने भी बाबा रामदेव को बताया कि किस तरह वे सेनेटरी नेपकिन बनाकर अपने घर को चला रही है. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रमोद, महासचिव अरविंद सैनी, पदाधिकारी श्रवण दुबे, नरेंद्र चौहान ने बाबा रामदेव और राष्ट्रपति भवन की सचिव ओमिता पाल, डायरेक्टर सुधांशु का फूल मालाओं से स्वागत किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here