नई दिल्ली. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो में 43,574 करोड़ रुपये का निवेश किया है. फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इस बड़ी डील पर रिलायंस ने कहा कि कंपनी के एक छोटे हिस्से पर किसी टेक कंपनी का यह सबसे बड़ा निवेश है. भारत में टेक्नॉलजी सेक्टर में यह एफडीआई के तहत अबतक का सबसे बड़ा निवेश है.
जियो और फेसबुक डील पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की कोशिश. लॉन्ग-टर्म पार्टनर के रूप में फेसबुक का स्वागत है. जियो और फेसबुक के करार से डिजिटल इंडिया का मिशन पूरा होगा.’
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी 43, 574 करोड़ रुपये में खरीदी.
- फेसबुक के इस निवेश के बाद जियो प्लैटफॉर्म्स की एंटरप्राइज वैल्यू 4.62 लाख करोड़ हो गई.
- यह सौदा आरआईएल के कर्ज के बोझ को कम करने में मदद करेगा, जो कि जियो और अन्य व्यवसायों के विस्तार में लगाया गया है.
- इस करार के बाद जियो प्लेटफार्म में छोटे हिस्सेदारों की श्रेणी में फेसबुक की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा होगी.
- इस डील से देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी को मार्च 2021 तक अपने कर्ज को जीरो करने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी.
- रिलायंस रिटेल के नए कॉमर्स बिजनेस को तेजी से बढ़ाने के लिए जियो प्लेटफॉर्म, रिलायंस रिटेल और व्हाट्सएप में भी करार होगा.
- छोटे किराना कारोबारियों को जियो मार्ट के साथ पार्टनरशिप का मिलेगा फायदा मिलेगा.
- जियोमार्ट प्लेटफॉर्म पर रिटेल कारोबार बढ़ाने के लिए डील होगी. इससे व्हाट्सएप पर छोटे कारोबारियों को सपोर्ट मिलेगा.