Faridabad: केंद्र सरकार हर वर्ग के समुचित विकास के लिए अनूठी कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है ताकि संबंधित वर्ग विकास योजनाओं का भरपूर लाभ ले सके. केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने यह विचार आज यहां सर्किट हाऊस सेक्टर-16 के सभागार में आयोजित मीडिया वार्ता को संबोधित करते हुए व्यक्त किए.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर सभी वर्ग के साथ-साथ गरीब व जरूरतमंद के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर गंभीरता से कार्य कर रही है. संबंधित वर्ग के लोगों को चाहिए कि वे अपने से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में समय रहते जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का भरपूर लाभ लें.
प्रेस वार्ता से पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री आठवले को जिला प्रशासन की ओर से प्रथम आगमन पर गार्ड ऑफ ऑर्नर व पुष्प देकर सम्मान किया गया. इसके उपरांत रामदास आठवले ने सेक्टर-18 हुडा मार्किट ग्राउंड प्रांगण में डा. भीमराव जनसंदेश कार्यक्रम में शिरकत कर डा. भीमराव अंबेडकर की आगामी 126वीं जयंती के संबंध में समाज के लोगों से अपील की कि डा. भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती को सभी लोग हर्षोल्लास के साथ मनाए ताकि डा. भीमराव अंबेडकर के दिखाए मार्ग को आम जन तक पहुंचाया जा सके.
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अनिल बाबा, जवाहर यादव, सर्वेश कुमार, मनोज जोगी, सजन कुमार, कुलदीप मल्ली, डा. राममेहर, कुलविन्द्र कुमार, दलबीर सिंह, टीकाराम सहित अनेकों व्यक्ति उपस्थित थे.