NEW DELHI: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणाना लगभग समाप्त हो चुकी है इसके साथ ही सभी राज्यों में तस्वीर भी साफ हो चुकी है. सबसे महत्वपूर्ण माने जा रहे यूपी में 403 में 324 सीटों पर बीजेपी 55 सीटों पर सपा और कांग्रेस और 19 पर बसपा ने जीत दर्ज की है. इन नतीजों को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूपी और उत्तराखंड में प्रधानमंत्री का जादू किस हद तक चला है बीजेपी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता भुनाने में कामयाब हो गई है. हालाँकि पंजाब चुनाव बीजेपी के लिए अच्छा नहीं रहा है वहां कांग्रेस ने बजी अपने नाम कर ली है.
उत्तर प्रदेश :
उत्तर प्रदेश चुनाव बीजेपी के लिए सबसे बड़ी जीत लेकर आया है बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.इतनी बड़ी जीत आजतक किसी पार्टी ने कभी दर्ज नहीं की है. राम लहर के दौरान भी भाजपा नें इतनी बड़ी जीत नहीं दर्ज की थी. उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने यूपी की 403 सीटों में से 324 सीटों पर जीत दर्ज की है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन बुरी तरह फ्लॉप हुआ है और उसको सिर्फ 55 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. सबसे बड़ा झटका बसपा को लगा है बसपा को सिर्फ 19 सीटें ही मिल पाई हैं. अन्य दलों ने पांच सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हो पायें हैं.
पंजाब :
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जीत दर्ज करने वाली पार्टी भाजपा को पंजाब में बड़ा झटका मिलही यहाँ से कांग्रेस चुनाव जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है. यहाँ अकाली और बीजेपी गठबंधन को 18 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत दर्ज की है.आम आदमी पार्टी को यहाँ 20 सीटें मिली हैं. अन्य दल 2 सीटें जीतने में कामयाब हुए हैं.
उत्तराखंड :
उत्तराखंड में भी बीजेपी को भरी बहुमत मिला है यहाँ पर ७० सीटों में से बीजेपी को 57 सीटें कांग्रेस को 11 सीटें अन्य दलों को 2 सीटें प्राप्त हुई हैं. यहाँ पर सबसे आश्चर्यजनक परिणाम ये रहा है कि दो सीटों से चुनाव लड़ने वाले मुख्यमंत्री हरीश रावत दोनों ही जगह से चुनाव हार गए हैं.
गोवा :
गोवा की 40 सीटों में से 17 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी को गोवा में 13 सीटें मिली हैं. आम आदमी पार्टी यहाँ पूरी तरह साफ हो गई है. अन्य दलों को 10 सीटें प्राप्त हुई है. यहाँ भी मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर चुनाव हार गए हैं जबकि उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डीसूजा चुनाव जीत गए.
मणिपुर :
मणिपुर में भी स्थिति गोवा जैसी ही है. वहां भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच जबरदस्त मुकाबला रहा है. 60 में से कोंग्रेस 28 सीटों पर विजय पताका फहाराते हुए सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी 21 और अन्य दलों ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है टीएमसी को भी 1 सीट मिली है. इरोम शर्मीला चुनाव हार गयी हैं.