नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को राष्ट्र के नाम अपने संदेश में आत्मनिर्भर बनने और स्वदेशी चीजें खरीदने का आह्वान किया था. पीएम की इस अपील के बाद गृह मंत्री ने आदेश दिया था कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कैंटीन में सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी.
इसे लेकर प्रसिद्ध लेखक चेतन भगत ने निशाना साधा है उन्होंने ट्वीट किया है कि आत्मनिर्भरता के नाम पर जबरन घटिया उत्पाद खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है.
चेतन भगत ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘आत्मनिर्भरता का मतलब यह नहीं होना चाहिए कि उपभोक्ताओं को घटिया उत्पाद खरीदने के लिए मजबूर किया जाए, आत्मनिर्भर होने का मतलब यह होना चाहिए कि भारतीय उत्पादों को इतना शानदार बनाया जाए कि लोग दूसरे उत्पादों की जगह उनका चयन करें.’ चेतन भगत सोशल मीडिया पर हर मसले पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं.