दलित उत्थान पर चर्चा आयोजित

1
202

Gorakhpur: भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) गोरखपुर की टीम के द्वारा राप्ती नगर के बौद्ध विहार में एक सामाजिक चर्चा आयोजित किया गया जिसमें लखनऊ से आई लक्ष्य की महिला कमांडर अंजू सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्तिथ रही.
लक्ष्य की कमांडर अंजू सिंह ने उपस्तिथ लोगों से अपील करते हुए कहा के वो दलित आंदोलन में अपनी महिलाओं को भी साम्मिल करे ताकि इस आंदोलन की शक्ति बढ़ सके। उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा की आज भी दलित समाज की स्तिथि में खास परिवर्तन नहीं आया है । दलित समाज के पढ़े लिखे वर्ग ने भी इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया| दलित समाज की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को जरूर पढ़ाना चाहिए और बेटे और बेटी में अंतर न करे । अंजू सिंह ने दलित समाज में व्याप्त नशे पर दुःख प्रकट किया| उन्होंने कहा कि नशा ही दलित समाज के विनाश का मुख्य कारण है इस लिए जल्द से जल्द इससे छुटकारा पाना चाहिए। लक्ष्य सामाजिक संगठन है जो महिलाओ के नेतृत्व को महत्व दे रहा है और लक्ष्य महिलाओं के नेतृत्व में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है ।
मंजुलता ने लक्ष्य की महिला कमांडरों के कार्यो की प्रशंशा की और गोरखपुर में लक्ष्य की ओर से एक बड़ी सभा कराने का आश्वासन दिया। मंजुलता ने कहा की बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर ने कहा था की वो किसी समाज की तरकी को उनकी महिलाओं की स्थिति से माप सकते है ।
इस सामाजिक चर्चा में गोरख प्रसाद सिद्धार्थ, अमित कुमार व राम दुलारे ने भी अपने विचार रखे| इस अवसर पर समाज के बहुत से लोग उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here