Faridabad::तिगांव रोड स्थित शिरडी साई स्कूल में सुधा रस्तोगी कॉलेज ऑफ डेन्टल सॉइस एण्ड रिसर्च, फरीदाबाद के डॉ अश्वनी परुथीव, सुधा रस्तोगी कॉलेज की देखरेख में दंत विशेषज्ञों द्वारा स्कूल के सभी विद्यार्थियों और स्कूल स्टॉफ के दांतों का मुफ्त परिक्षण किया गया. जिसमें विद्यार्थियों को दांतों से सम्बन्धित बिमारियों के बारे में जागरुक किया गया. किस प्रकार से अपने दांतों को स्वस्थ रखना है इसके बारे में सभी विद्यार्थियों को बताया गया कि किस प्रकार से दांतों की देखरेख करेंगें तो आप के दांत जीवन भर सुरक्षित रहेगें तथा स्कूल के सभी विद्यार्थियों को सुधा रस्तोगी कॉलेज की तरफ से दंत मंजन व आवश्यक दवाईयां मुफ्त में दी गई.
इस अवसर पर डॉ अश्वनी परुथीने कहा कि मोतीलाल गुप्ता द्वारा किया जा रहा कार्य महानता का परिचय है इस में हम भी अपनी भागीदारी अर्जित करके गर्व महसूस करते हैं. इस अवसर पर नीलिमा सबरवाल, होम ऑफ होप, यूएसएनेभी अपनी उपस्थित दी तथा स्कूल की गतिविधियों की प्रशसां की और कहा कि मैं साल में एक बार शिरडी साई बाबा स्कूल में अवश्य आती हूं तब प्रत्येक वर्ष बहुत कुछ नया मिलता है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट गोपाल शर्मा ने संस्था की गतिविधियों शिक्षा, स्वास्थ और सामाजिक कार्यों की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि मोतीलाल गुप्ता के सानिध्य में जो महान् कार्य संस्था द्वारा किये जा रहे है आज समाज को इनकी जरुरत है. गुप्ता जी की 82 वर्ष की अवस्था में सामाजिक कार्यों के प्रति लगन देखकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की.
इस अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष, एडवोकेट प्रहलाद शर्मा, भाजपा जिला कार्यकारणी सदस्य सुजाता परुथी, केए पिल्लै, बीनूशर्मा, विकास, एसके माथुर, वाईके जैन, नीरज शर्मा, सुरेश कटारिया व विकास राय आदि मौजूद थे.