FARIDABAD: बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल के दिशानिर्देश पर राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमे कई लड़कियों को रोजगार मिला.
दो दिन के रोजगार मेले में शाही एक्सपोर्ट, वमानी ओवरसीज, डिलाइट ग्रैंड होटल, अमेजन, यूरेका फोर्ब्स, पीआईएसएल इंडिया, मोहिंद्रा प्रोडक्ट्स समेत 19 कंपनियों ने शिरकत की. मुख्य रूप से इस रोजगार मेले में मैन्यूफैक्चरिंग, सेल्स, मार्केटिंग, रिटेल, कस्टमर सर्विस, एचआर, स्टेनोग्राफर, कम्पयूटर ऑपरेटर, ऑफिस सर्विस और टेलर जैसे ट्रेड में भर्तियां की गई.

महिला आईटीआई की प्रिंसीपल सोनिका तक्षक ने बताया कि दो दिन में 695 लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिनमें 403 लड़कियों को विभिन्न कंपनियों ने शार्ट लिस्ट किया है. उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने 21 अगस्त को रोजगार मेले का उद्घाटन के मौके पर रजिस्ट्रेशन और इंटरव्यू प्रक्रिया का निरीक्षण करने के बाद रोजगार मेले को एक दिन और बढ़ाने के आदेश दिए थे.
दूसरे दिन भी नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए लड़कियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. महिला आईटीआई की प्रिंसीपल सोनिका तक्षक ने बताया कि जिन लड़कियों का चयन नहीं हो पाया, उन्हे भविष्य में लगने वाले रोजगार मेलों में आमंत्रित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि महिला आईटीआई में इच्छुक उम्मीदवार कभी भी आकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. सभी कम्पनियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल के निर्देश पर बेटियों के लिए ऐसे रोजगार मेले भविष्य में भी लगते रहेंगे.
उद्योग मंत्री विपुल गोयल के दिशा निर्देशन में ये मेला मुख्य रूप से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( महिला) द्वारा आयोजित किया गया. रोजगार मेले के आयोजन पर यूनाइटेड नेशन डेवलेपमेंट प्रोग्राम के चीफ क्लेमेंट सोवे ने भी महिला सशक्तिकरण के लिए हरियाणा सरकार के प्रयासों की तारीफ की है. साथ ही नौकरी पाने वाली लड़कियों ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे रोजगार मेले महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकते हैं.