New Delhi: राष्ट्रवादी शिवसेना के अध्यक्ष एवं यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट (हिन्दू संगठनों का समूह) के राष्ट्रीय महासचिव जय भगवान गोयल ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला के उस ब्यान की कटु आलोचना की है जिसमें उन्होंने कहा है कि कश्मीर में नई पीढ़ी के लड़ाके आजादी के लिए लड़ रहे हैं. सच्चाई यह है कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं को पाकिस्तान और वहां की आईएसआई पथ भ्रष्ट कर रही है.
श्री गोयल ने कहा कि यह सर्व विदित है कि सत्ता से बाहर आते ही फारूख अब्दुल्ला सरीखे नेताओं के सुर और स्वर बदल जाते हैं. देश के रक्षामंत्री और सेना प्रमुख के वक्तव्यों को आधार बनाकर उनके इस कथन कि गोली के बदले गोली की नीति से राज्य की स्थिति खराब होगी, को उचित नहीं करार दिया जा सकता.
गोयल ने कहा कि अपने वक्तव्य में भारत-पाक बातचीत का समर्थन करने वाले फारूख अब्दुल्ला सीमा पार के आतंकवाद समर्थन को क्यों भूल जाते हैं. देश के बहादुर सैनिक जब आतंकवाद की बलि चढ़ाए जाते हैं, तब फारूख अब्दुल्ला को ब्यानबाजी क्यों नही सूझती. जम्मू-कश्मीर में आतंक का तांडव करने वाले उग्रवादियों और पत्थरबाजों के प्रति सहानुभूति दिखाना मानवता और राष्ट्र के प्रति धोखा है. इसे सहन नहीं किया जा सकता.
गोयल ने चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकवादियों और दहशतपसन्द लोगों का समर्थन करने वाले फारूख अब्दुल्ला का जम्मू-कश्मीर के बाहर विभिन्न हिन्दू संगठनों एवं राष्ट्रवादी शक्तियों द्वारा कड़ा विरोध किया जाएगा.