Faridabad: टीजी कनेक्ट चेंज द डीएनए ऑफ इंडियन फिटनेस के द्वारा फरीदाबाद में पहली बार बॉडी बिल्डर्स और फिटनेस प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा. जिसमे प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर्स भाग लेंगे. कार्यक्रम का आयोजन शो सा फूड्स प्राइवेट ने किया है.
फिटनेस से संबंधित जागरूकता अभियान का ये कार्यक्रम रविवार को दिन में 2 बजे पंडित जवाहरलाल नेहरु गवर्नमेंट कॉलेज दशहरा मैदान सेक्टर-16 में आयोजित किया जायेगा. आयोजक ने बताया की कार्यक्रम में आने वालों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा.
इस जागरूकता अभियान में विश्व प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर्स मिस्टर इंडिया, मिस्टर वर्ल्ड, मिस्टर गैलेक्सी और मिस्टर यूनिवर्स आदि शामिल होंगे. सभी बॉडी बिल्डर्स फरीदाबाद के लोगों को सेहत को सही रखने के तरीकों के बारे में बताएँगे कि आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में शारीर को कैसे चुस्त और दुरुस्त रखा जाये.