NEW DELHI: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा नें पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि को रालोसपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त है. उपेन्द्र कुशवाहा ने उम्मीद जताई है कि नागमणि नई जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए बिहार और देश में पार्टी का जनाधार बढ़ाएंगे.
रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फज़ल इमाम मल्लिक ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि नागमणि के पार्टी में शामिल होने के बाद पार्टी काफी मजबूत हुई है और बिहार में पार्टी को नए विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद, दसई चौधरी, भगवान सिंह कुशवाहा, रामबिहारी सिंह, जहांगीर खान सहित कई बड़े नेताओं नें नागमणि को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का स्वागत करते हुए बधाई दी है.
आपको बता दें कि हाल ही में पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि ने अपनी पार्टी समरस समाज पार्टी का विलय रालोसपा में किया था. विलय करते वक्त नागमणि ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर उपेन्द्र कुशवाहा को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनने की अपील की थी.
रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा लगातार अपने कद और पार्टी को बिहार में मजबूत बनाने की कोशिश कर रहें है. इसी के तहत पिछले दिनों पूर्व में बिहार सरकार में मंत्री रहे भगवान सिंह कुशवाहा समेत कुछ अन्य बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल कराया गया था.