इन पाठ्यक्रमों को मिली स्नातकोत्तर डिग्री की मान्यता

0
216
New delhi: भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए संस्थान के छह स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रमों को स्नातकोत्तर डिग्री के समकक्ष मान्यता प्रदान कर दी है। इस कदम से एफटीआईआई शिक्षा के एक नए दायरे में पहुंच गया है, जहां छात्रों को भारत और विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

एफटीआईआई 2011 से ही इस प्रयास में जुटा हुआ था कि उसके कुछ कार्यक्रमों को स्नातकोत्तर डिग्री की मान्यता प्राप्त हो जाए अब जाकर एफटीआईआई को इसमें सफलता मिली है। भारतीय विश्वविद्यालय संघ की एक चार सदस्यीय समिति ने हाल ही में एफटीआईआई का दौरा किया था, जहां उन्हें विभागाध्यक्षों और शिक्षकों द्वारा समस्त जानकारियां दी गई थी साथ ही एक प्रेजेंटेशन भी समिति के समक्ष पेश किया गया था। समिति ने अध्ययन और तकनीकी विभागों का भी दौरा किया तथा परिसर में छात्र प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।

एफटीआईआई के अध्यक्ष गजेन्द्र चौहान तथा एफटीआईआई आकादमिक परिषद के सदस्य पवन मानवी और राजन वेलुकर ने एफटीआईआई के बारे में समिति को अवगत कराया। एफटीआईआई के प्रतिष्ठित पुरा छात्र विधू विनोद चोपड़ा,सतीश शाह,टॉम एल्टार, अमिताभ शुक्ला, महेश अनय, बिश्वदीप चटर्जी और सिद्धार्थ तातूसकर भी प्रेजेंटेशन के समय उपस्थित थे। कार्यक्रम दो और तीन वर्षों के हैं, जिन विषयों को इसमें शामिल किया गया है उसमे सिनेमाटोग्राफी, संपादन, निर्देशन एवं पटकथा लेखन, साउंड रिकॉर्डिंग  व साउंड डिजाइन, कला निर्देशन व  प्रोडक्शन डिजाइन, अभिनय शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here