केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर सीमा 8 लाख किया: राजेश वर्मा

सरकार के इस निर्णय से गरीब, दबे कुचले लोगों को होगा लाभ

0
315

LUCKNOW: केन्द्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग के हित के लिए दो इतिहासिक फैसला लेने का कार्य किया है. इस फैसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद व पिछडा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा तथा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य परशुराम कुशवाहा ने केन्द्रीय नेतृत्व को बधाई दी.

प्रेस को जरी विज्ञप्ति में राजेश वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निश्चित तौर पर ये फैसला कर करके पिछड़ा वर्ग के करोड़ों लोगों को न्याय देने का काम किया है. राजेश वर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्च में क्रीमी लेयर सीमा 6 लाख से बढाकर 8 लाख करने तथा क्रीमी लेयर चयन के लिए आयोग बनाने का काम किया गया है, जो तीन माह के भीतर क्रीमी लेयर को निर्धारित कर सरकार को रिपोर्ट देने का काम करेगी.

सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है. सरकार के इस निर्णय से तमाम गरीब, दबे कुचले लोगों को न्याय देने का काम करेगा. इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ केन्द्र सरकार इसके लिए बधाई की पात्र है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here