सरकार ने इन खिलाडियों को मनोनीत किया राष्ट्रीय पर्यवेक्षक

0
569

AJAY KUMAR
NEW DELHI: सरकार ने खेलों और खिलाडियों के विकास के साथ ही ओलंपिक की  तैयारी के लिए विभिन्न खेलों में भारत के लिए पदक जीत चुके खिलाड़ियों और ओलंपियनों को राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है. मुक्केबाज मैरीकाम, पहलवान सुशील कुमार, पी.टी. उषा, सोमदेव बर्मन, अभिनव बिंद्रा, अंजू बॉबी जार्ज सहित कई खिलाडियों को राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. भारत सरकार के ये  राष्ट्रीय पर्यवेक्षक खेल प्राधिकरण और राष्ट्रीय खेल संघ (एनएसएफ) की सहायता करेंगे। यह एक बड़ा कदम है. इससे भारतीय ओलंपिक संघ को लंबी अवधि की विकास योजनाओं की तैयारी करने तथा उनका कार्यान्वयन करने में सहायता मिलेगी। ये पर्यवेक्षक  उच्च प्राथमिकता वाले खेलों के संबंध में चयन नीति सहित सभी पहलुओं पर नजर रखेंगे जिसमे राष्ट्रीय कैंप, लंबी अवधि की एथलीट विकास योजना, कोचिंग विकास, तकनीकी अधिकारियों का विकास और एथलीटों के प्रदर्शन की निगरानी व  मूल्यांकन शामिल है. अपने खेल  से  संबंधित वर्गों के लिए इनपुट प्रदान करने के अलावा ये राष्ट्रीय पर्यवेक्षक देश में खेलों के विकास को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर ध्यान देने के लिए एक समूह के रूप में परामर्श भी देंगे. सरकार का मानना है कि मिशन ओलंपिक 2020, 2024 और 2028 के लिए कार्य योजना तैयार करने में राष्ट्रीय पर्यवेक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

इन खिलाडियों को बनाया गया राष्ट्रीय पर्यवेक्षक –

क्रं. सं. खेल वर्ग राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का नाम
1 एथलेटिक्स सुश्री पी. टी. ऊषा

सुश्री- अंजू बॉबी जार्ज

2 तीरंदाजी डॉ. संजीव कुमार सिंह
3 बैडमिंटन सुश्री अपर्णा पोपट
4 मुक्केबाजी सुश्री मेरीकॉम

श्री अनिल कुमार

5 हॉकी श्री जगबीर सिंह
6 शूटिंग श्री अभिनव बिंद्रा
7 टेनिस श्री सोमदेव देवबर्मन
8 भारोत्तोलन सुश्री कर्णम मल्लेश्वरी
9 कुश्ती श्री सुशील कुमार
10 फुटबॉल श्री आई. एम. विजयन
11 तैराकी श्री खजान सिंह
12 टेबल टेनिस श्री कमलेश मेहता

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here