By Jiopost.com
New Delhi: अमेरिका और भारत के दबाव के बाद पाकिस्तान में नजरबन्द किये गए आतंकी हाफिज सईद ने कार्रवाई से बचने के लिए नई चाल चली है. मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाईन्ड सईद ने अपने संगठन का नाम बदल लिया है. उसने अपने संगठन का नाम तहरीक आजादी जम्मू एंड कश्मीर कर लिया है. इससे पहले उसके संगठन का नाम जमात- उद- दावा था जिसके बैनर तले वह आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था. सईद को सरकार की योजना की भनक पहले से ही हो गई थी इसीलिए उसने पहले से ही यह तय कर लिया था कि फलाह- ए- इंसानियत फाउंडेशन और जमात -उद- दावा पर करवाई के बाद अपने को मजबूत कैसे बनाएगा. उसने पहले ही यह संकेत दे दिया था की वह नया संगठन बनाएगा.
पकिस्तनी अखबार डॉन के अनुसार पाकिस्तान में कई जगहों पर हाफिज सईद पर हुई करवाई से रोक हटाने के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं. उसके समर्थक नए संगठन के बैनर तले लाहौर में एक बड़ी सभा करने की तैयारी में हैं. हाफिज सईद के नए संगठन ने पाकिस्तान में कई जगहों पर दान केन्द्रों और एम्बुलेंस सेवा की दोबारा शुरुवात कर दी है.