कोविड-19: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने फिर साधा दिल्ली पर निशाना और कही बड़ी बात  

अनिल विज ने कहा, हैलमेट की तरह मास्क पहनना अनिवार्य करने का भी बनना चाहिए कानून

0
101
Anil Vij

हाल ही में विज ने हरियाणा में कोरोना वायरस फैलने के पीछे दिल्ली में काम कर रहे लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। उनका कहना था कि दिल्ली में नौकरी करने वाले हरियाणा के लोग पास बनवाकर रोजाना वहां से आते हैं
ऐसे लोग कोरोना कैरियर बने हुए हैं। इसके मद्देनजर विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों को राजधानी में ही ठहरवाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया था।

बता दें कि हरियाणा में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 334 हो चुकी है। जिसमें से गुरुग्राम के 204, फरीदाबाद के 147, सोनीपत के 134 और झज्जर के 90 मामले हैं। इसीलिए विज बार-बार हरियाणा में कोरोना फैलने के पीछे दिल्ली की ओर इशारा कर रहे हैं। इसीलिए उन्होंने दिल्ली से लगते हिरयाणा के सभी बॉर्डर को सील करवा दिया है। ताकि दिल्ली का कोई कोरोना संदिग्ध हरियाणा में न आने पाए।

विज ने बताया कि लॉकडाउन अवधि का चौथा चरण बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से सुझाव मांगे थे जिस पर हरियाणा ने कन्टेनमैंट जोन को छोडक़र अन्य क्षेत्रों में वाणिज्यिक गतिविधियां शुरू करने का सुझाव दिया था।

विज ने कहा, इस संकट में हमें जिन्दगी भी बचानी है और व्यापार को भी बढ़ाना है, इसलिए लॉकडाउन में ढील के साथ-साथ सख्त कानून बनाने की भी आवश्यकता है। जिस प्रकार से हैलमेट पहनना अनिवार्य है, उसी प्रकार मास्क पहनने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here