FARIDABAD: खेल ही वह माध्यम है जिससे हम मानसिक व शारीरिक रूप से स्वास्थ्य रह सकते है यह उद्गार गुरुग्राम के कमिश्नर डी.सुरेश ने जिला फुटबाल संघ द्वारा आयोजित इंडिपडेंस कप फुटबाल चैम्पियनशिप 2017 के शुभारंभ अवसर पर कही.
श्री सुरेश ने कहा कि जिला फुटबाल संघ ने आज क्रिकेट के दौर में फुटबाल खेल को जीवित रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. वह वाकई में प्रशंसा के योग्य है क्योंकि हमारे देश, प्रदेश व जिले में कई फुटबाल खिलाड़ी है जो कि काफी अच्छे है पंरतु उन्हें कोई प्लेटफार्म नहीं मिलता जिससे वह अपनी प्रतिभा को दिखाने में पीछे रह जाते है. जिनके लिए जिला फुटबाल संघ मील का पत्थर साबित होगा और वह अपना भविष्य संवार सकते है.
डी.सुरेश ने कहा कि फुटबाल खेल एक ऐसा खेल है जिससे हम स्वास्थ्य को तरोताजा रख सकते है क्योकि इस खेल में दिमाग और मेहनत काफी लगती है और इसको खेलने वाला खिलाड़ी अपनी ताकत एवं दिमाग से एक अच्छा खिलाडी बन सकता है.

उपायुक्त समीर पाल सरो, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आनंद मेहता, पंजाब स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, सतनाम सिंह मंगल, बीआर भाटिया, वर्शी मिर्जा, राजन मुथरेजा, मनमोहन सिंह, धर्मवीर भड़ाना, जितेन्द्र भाटिया, वशी मिर्जा, राजन मुथरेजा, मनमोहन सिंह, गुलशन भाटिया, एएस पटवा, रफी अहमद, सुनील कुमार, आदि ने भी अपने-अपने सम्बोधन में फुटबाल खेल को एक अच्छा खेल बताते हुए कहा कि फरीदाबाद फुटबाल संघ फुटबाल को जिंदा रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है.
इस अवसर पर एस.रहमान ने कमिशनर डी.सुरेश का आभार जताते हुए कहा कि इन्होंने अपना कीमती समय हमें दिया. रहमान ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में महासचिव अनिल जैन, पूर्व पार्षद योगेश ढिंगरा, रमेश सब्बरवाल, महेन्द्र भाटिया, जितन चोपडा, अजय शर्मा, सबिरा शेख, अनिल गेरा मिम्मी, अनिल बांगा, गुलजार अहमद, सिद्धांत बतरा, मनोज गुलाटी, नरेश सिरोही, मुकेश तिवारी, दीपक चंदीला, कुलदीप, योगिन्द्र सिंह, प्रवीन डागर, कैलाश गुलाटी, अकलेख, राधे लाल, संजीव ग्रोवर, राजेश कुमार कर्की, सुनील थामस सहित अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान है.