पटना: राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के न्याय यात्रा पर कहा है कि न्याय यात्रा के बहाने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव किस को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं.
बिहार की बारह करोड़ जनता यह जान चुकी है कि तेजस्वी यादव न्याय यात्रा के बहाने भ्रष्टाचार छिपाओ, परिवार बचाओ यात्रा पर निकले हैं.
पटेल ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जनता के बीच उसी समय बेनकाब हो गए थे, जब वे अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के आरोपों के बाद जनता के बीच अपना जवाब देने में नाकामयाब रहे थे.
नीलमणि पटेल ने तेजस्वी की न्याय यात्रा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि तेजस्वी को अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देना चाहिए था लेकिन उन्होंने राजद सुप्रीमो के रास्ते पर चलकर भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया. पटेल ने कहा कि जिस दल की नींव ही भ्रष्टाचार और घोटाले की बुनियाद पर हो उस पर भला बिहार की जनता कैसे विश्वास कर सकती है.