गलत नहीं किया है तो डर क्यों रही हैं मायावती : केशव प्रसाद मौर्य   

0
193

LUCKNOW: इलाहाबाद में कैशलेस ट्रांजक्शन को बढ़ावा देने के लिए लगे डिजिधन मेले की शुरुआत करने पहुचे  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमो पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर मायावती ने गलत नहीं किया तो घबरा क्यों रही हैं.

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि मायावती राज में बेची गईं 11 चीनी मिलों के मामले की जांच का फैसला गहराई से समीक्षा करने और गड़बड़ियों की तमाम शिकायतें मिलने के बाद लिया गया है. यह सरकार का एक सामान्य फैसला है इस जांच का सियासत से कोई लेना-देना नहीं है.

मायावती ने गलत नहीं किया तो घबरा क्यों रही हैं: मौर्य

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर इशारों में निशाना साधते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर जांच के दायरे में आने वाले लोगों ने कोई गड़बड़ी नहीं की है, तो वह अनर्गल बयानबाजी करते हुए क्यों घबरा रहे हैं.

गड़बड़ी पाए जाने पर हो रही है जांच कोई सियासी बदला नहीं: मौर्य

डिजिधन मेले की शुरुआत करने इलाहबाद पहुचे केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीएसपी द्वारा मायावती के भाई आनंद कुमार के यहाँ इनकम टैक्स के छापे और माया राज में बिकी चीनी मिलो की जांच के मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहाँ भी गड़बड़ी की शिकायतें आएंगी, वहां जांच होगी और छापे पड़ेंगे. इन फैसलों के पीछे सियासी बदले की कोई भावना नहीं है.

इतना काम करेंगे की 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटें जीतेंगे: मौर्य

केशव मौर्य ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के मिशन 2019 वाले बयान पर कहा कि यूपी सरकार सूबे में दो साल में विकास के इतने काम कर देगी, जिससे अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी यूपी में पूरी अस्सी की अस्सी सीटें जीत सकती है.

निवेशकों को यूपी में बेहतर मौके उपलब्ध कराएँगे: मौर्य

कैशलेस ट्रांजक्शन को बढ़ावा देने के लिए इलाहबाद में लगे डिजिधन मेले के शुरुआत करने पहुचे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में निवेशकों के लिए बेहतर मौके मुहैया कराए जाएंगे. उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी और बेहतर माहौल बनाकर उनके बिजनेस को बढ़ावा दिया जाएगा. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में अब किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है और सभी बेफिक्र होकर अपने काम कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here