विज्ञान को दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाने का माध्यम बनायेः प्रो. दिनेश कुमार

0
173

Faridabad: वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे विज्ञान को समाज की उन्नति तथा दिव्यांग जनों के जीवन को बेहतर बनाने का माध्यम बनाये. कुलपति राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय द्वारा नेत्रहीन दिव्यांगों के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.

भौतिक विज्ञान में देश के प्रथम नोबल पुरस्कार विजेता महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन की स्मृति में समर्पित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को इस वर्ष ‘दिव्यांगों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी’ विषय के तहत मनाया जा रहा है. वाईएमसीए विश्वविद्यालय द्वारा रोटरी क्लब, फरीदाबाद के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में नेशनल एसोसिएशन फार ब्लाइंड, फरीदाबाद केन्द्र के नेत्रहीन दिव्यांगों को बुनियादी इलेक्ट्रिानिक्स उपकरणों तथा नेत्रहीनों के लिए उपयोगी विभिन्न प्रकार के सेंसर्स की एप्लीकेशन्स के बारे में जानकारी दी गई. कार्यशाला का संचालन डॉ मनीषा गर्ग तथा रश्मि चावला ने किया.

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि नेत्रहीन दिव्यांग जनों को अन्य के मुकाबले जीवन यापन में ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में विज्ञान वरदान साबित हो सकता है. इसलिए, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को ऐसे उपकरणों को बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए जो दिव्यांग जनों का जीवन आसान बनाये तथा समाज में उन्नति में योगदान दे.

कुल सचिव डॉ. संजय कुमार ने कहा कि प्रत्येक दिव्यांग जनों में एक विशेष दिव्य योग्यता होती है, जो उन्हें सामान्य लोगों से अलग करती है. इसलिए, विज्ञान उन लोगों तक पहुंचना चाहिए जिन्हें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है.

रोटरी क्लब फरीदाबाद के अध्यक्ष संदीप सिंघल तथा नेशनल एसोसिएशन फार ब्लाइंड, फरीदाबाद केन्द्र के अध्यक्ष अजीत सिंह पटवा ने भी संबोधित किया. श्री पटवा ने वाईएमसीए विश्वविद्यालय द्वारा नेत्रहीनों के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित करने पर कुलपति का आभार व्यक्त किया और कहा कि विश्वविद्यालय नेत्रहीन दिव्यांगों के जीवन को आसान बनाने की दिशा में अनुसंधान को बढ़ावा देने की पहल करें. नेशनल एसोसिएशन फार ब्लाइंड, फरीदाबाद केन्द्र की ओर से दिव्यांग विद्यार्थियों ने कुलपति प्रो. दिनेश कुमार को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका आभार जताया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here